पॉवर कंपनी में गायन-वादन स्पर्धा की धूम
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी रायपुर क्षेत्र के केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद द्वारा दोदिवसीय अंतरक्षेत्रीय गायन-वादन स्पर्धा का आयोजन किया गया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी रायपुर क्षेत्र के केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद द्वारा दोदिवसीय अंतरक्षेत्रीय गायन-वादन स्पर्धा का आयोजन किया गया। सर्वाधिक सात पुरस्कार अर्जित कर रायपुर सेन्ट्रल प्रथम स्थान प्राप्त पर रहा।
स्पर्धा के विजयी प्रतिभागियों को पॉवर होल्डिंग कंपनी के प्रबंध निदेशक एके गर्ग, डायरेक्टर एचआर नरवरे, जीसी मुखर्जी, मुख्य अभियंता केएसभंडारी ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह में कार्यपालक निदेशक एमएस चैहान, श्रीमती तृप्ति सिन्हा भी मंचासीन थे। इस अवसर पर एमडी श्री गर्ग ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारे कर्मी विद्युत विषयक कार्यों के साथ ही कला साहित्य जगत में उम्दा प्रदर्शन कर हमें मनोरंजित कर रहे हैं। यह गौरव की बात है।
निर्णायकगणों में श्रीमती माणिक खान खोजे, सुकन्या मधुसूदन व सीमा नैयर ने निष्पक्ष होकर सर्वोत्तम प्रस्तुति देने वाले कलाकारों का चयन कर परिणाम घोषित किया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन अधीक्षण अभियंता पीके खरे तथा संचालन उपमहाप्रबंधक (जनसंपर्क) विजय मिश्रा एवं योगेश नैयर ने किया।


