सिंघु बॉर्डर: प्रदर्शनकारियों पर भीड़ का हमला, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
किसान आंदोलन को लेकर देश में स्थिति संवेदनशील हो गई है

नई दिल्ली। किसान आंदोलन को लेकर देश में स्थिति संवेदनशील हो गई है। जहां कल गाजीपुर बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात थी और लग रहा था कि आंदोलन खत्म हो जाएगा लेकिन किसान नेता राकेश टिकैत अभी भी अपनी मांगों पर अडे हैं। जहां गाजीपुर में लगभग खत्म हो चुका किसान आंदोलन एक बार फिर से जी उठा है तो वहीं आज शुक्रवार को सिंघु बॉर्डर पर बवाल मच गया है। सिंघु बॉर्डर पर किसान नेताओं के खिलाफ स्थानीय लोगों ने हल्लाबोल दिया है।
जी हां सिंघु बॉर्डर पर स्थानीय लोगों और आंदोलनकारियों के बीच घमासान छिड़ गया है। पत्थरबाजी हो रही है आम लोगों ने आंदोलन कर रहे किसानों पर धावा बोल दिया है।
मौके पर पुलिस मौजूद है और स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले का इस्तेमाल किया है। जी हां पुलिस ने फौरन एक्शन लिया है स्थिति को संभालने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज भी किया है।
आपको बता दें कि अपने आपको स्थानीय निवासी बता रहा लोगों का समूह सिंघु बाॅर्डर पर जमा हुआ और बाॅर्डर को खाली करने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने आंदोलन कर रहे किसानों पर हमला भी बोल दिया है। इसके साथ-साथ टिकरी गांव के लोगों ने फर्जी किसानों के खिलाफ खोला मोर्चा. Go Back के बैनर-पोस्टर के साथ की नारेबाजी। कहा- जल्द से जल्द बॉर्डर खाली करो।


