सिंगापुर ने थाईलैंड को 100 रन से हराया
चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में शुक्रवार को क्रिकेट टी-20 पुरुष ग्रुप सी मुकाबले में सिंगापुर ने चेतन सूर्यवंशी के अर्धशतक 53 रन, नवीन परम की 32 रन पारी तथा आहान गोपीनाथ अचर के चार विकेट की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत थाईलैंड को 100 रन से हरा दिया है।

हांगझोउ । चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में शुक्रवार को क्रिकेट टी-20 पुरुष ग्रुप सी मुकाबले में सिंगापुर ने चेतन सूर्यवंशी के अर्धशतक 53 रन, नवीन परम की 32 रन पारी तथा आहान गोपीनाथ अचर के चार विकेट की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत थाईलैंड को 100 रन से हरा दिया है।
आज यहां सिंगापुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेतन सूर्यवंशी के अर्धशतक 36 गेंदों में 53 रन, नवीन परम की 38 गेंदों में 32 रन पारी, जनक प्रकाश 15 गेंदों में 29 रन तथा रोहन रंगराजन 19 गेंदों में 20 रन की पारी की बदौलत आठ विकेट पर 152 रन का स्कोर बनाया। ओपनर नवीन परम को देसुंगनेऑन ने नामचाइकुल के हाथों 32 के स्कोर पर कैच आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
वही रोहन रंगराजन को पेंगकुमता ने सारानोननक्कुन के हाथों कैच आउट कराया। चेतन सूर्यवंशी को पेंगकुमता ने पगबाधा तथा नामचाइकुल ने जनक प्रकाश को पगबाधा किया। अनीश परम को सेनामोंत्री ने आठ रन के निजी स्कोर पर आउट किया। इशान साहनी को पेंगकुमता को शून्य पर बोल्ड कर दिया। राउल शर्मा को पेंगकुमता ने चाटफाईसन के हाथों शून्य पर कैच आउट कराया। अर्जुन मुतरेजा को नामचाइकुल ने रन आउट किया।
थाईलैंड की ओर से चंचाई पेंगकुमता ने 22 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए। वही नोपफोन सेनामोंत्री,खानितसोन नामचाइकुल और फनुवात देसुंगनेऑन को एक-एक विकेट मिला।
थाईलैंड ने 153 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.3 ओवर में केवल 53 रन पर ढेर हो गयी। थाईलैंड के सात बल्लेबाज 8.5 ओवर में 35 पर आउट हो गए थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये फिरियापोंग सुआनचुआई को कृृष्णा ने परम के हाथों कैच कर (10) रन पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया और फनुवात देसुंगनेऑन (14) को सरावुत मालिवान ने बोल्ड आउट कर उनकी पारी का अंत कर दिया।
सिंगापुर की ओर से आहान गोपीनाथ अचर ने आठ रन देकर सबसे अधिक चार विकेट लिए। अनीश पराम, अनंत कृष्णा को दो-दो खिलाड़ियों तथा इशान साहनी और नवीन परम को एक-एक खिलाड़ी को आउट किया।


