सिंधी समाज का सेवाकार्य अनुकरणीय : बृजमोहन
छत्तीसगढ़ प्रदेश के कृषि एवं सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने चेट्रीचंड महोत्सव के मंच से सिंधी समाज को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में सिंधी समाज का अहम योगदान है। ....

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश के कृषि एवं सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने चेट्रीचंड महोत्सव के मंच से सिंधी समाज को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में सिंधी समाज का अहम योगदान है। व्यापार में सिंधी भाईयों ने अपना एक विशिष्ठ स्थान बनाया ही है सेवा के क्षेत्र में भी वे अग्रणी है। इनसे संबद्ध सामाजिक संगठन भी मानव सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते है जो कि सभी के लिए अनुकरणीय है.
श्री अग्रवाल बीती रात ईदगाह भाठा में लाखे नगर चेट्रीचंड महोत्सव समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उपस्थित लोगो को भगवान् झूलेलाल जयंती पर आयोजित चेट्रीचंड महोत्सव पर शुभकामनायें देते हुए श्री अग्रवाल ने कहा की मानव सेवा सहित विभिन्न सद्कार्यों के फलस्वरूप भगवान् झूलेलाल का आशीर्वाद समाज पर बना हुआ है और समाज विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है।
इस इस अवसर पर दीपक कृपलानी, मुखी मन्नुमल,बलराम मंधानी,ललित जेसिंघ, लखी सुंदरानी, जय केसरवानी, आनंद कुकरेजा,सचिन मेघानी,राजू तरवानी, प्रेम बिरनानी,ताराचंद तरलेजा, डॉ राम चंदानी,महेश छुगानी,राजेश थौरानी आदि उपस्थित थे।


