बच्चे की मौत पर सिम्स के डीन ने दिया जवाब, अगली सुनवाई 2 फरवरी को
बिलासपुर ! छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस (सिम्स) में इलाज में लापरवाही से एक बच्चे की मौत के मामले की जांच के लिए हाईकोर्ट द्वारा नियुक्त

बिलासपुर ! छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस (सिम्स) में इलाज में लापरवाही से एक बच्चे की मौत के मामले की जांच के लिए हाईकोर्ट द्वारा नियुक्त न्यायमित्र की रिपोर्ट पर आज सिम्स के डीन ने शपथ पत्र के साथ जवाब प्रस्तुत किया। अगली सुनवाई 2 फरवरी को होगी।
ज्ञात हो कि मुड़ापार जांजगीर निवासी लालू यादव 30 अगस्त को अपने दो वर्षीय पुत्र लक्ष्मीनारायण को इलाज के लिए सिम्स लेकर आया था। इलाज में लारवाही के कारण बच्चे की मौत हो गई थी। हाईकोर्ट द्वारा घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य शासन व सिम्स प्रबंधन से जवाब तलब करते हुए सिम्स की व्यवस्था व अन्य सुविधाओं की जांच के लिए हाईकोर्ट के अधिवक्ता अमृतो दास को न्यायमित्र नियुक्त किया गया था। हाईकोर्ट में न्यायमित्र ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि सिम्स में किसी भी मामले की जांच करने का कोई सिस्टम नहीं है। न्यायमित्र द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर प्रत्युत्तर के लिए हाईकोर्ट ने सिम्स को नोटिस जारी किया था।
सिम्स प्रबंधन ने डेमांस्ट्रेटर के माध्यम जवाब दिया,जिस पर हाईकोर्ट ने असहमति जताते हुए डीन को जवाब देने का आदेश दिया था। आज सिम्स के डीन ने हाईकोर्ट में उपस्थित होकर शपथ पत्र के साथ जवाब प्रस्तुत किया। अब मामले में सुनवाई 2 फरवरी को होगी।


