सिमगा : पुणे में हुए हादसे में मृत जिले के दो मजदूरों के परिवार को दी गई आर्थिक सहायता
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर पुणे हादसे में मृत बलौदाबाजार जिले के किरवई ग्राम के दो श्रमिकों के परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई

सिमगा। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर पुणे हादसे में मृत बलौदाबाजार जिले के किरवई ग्राम के दो श्रमिकों के परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है।
उललेखनीय है कि दो दिन पहले महाराष्ट्र के पुणे में हादसे के दौरान मृत 15 मजदूरों में से दो मजदूर जेठूराम और उनकी पत्नी परदेसनिन पटेल सिमगा विकासखंड के ग्राम किरवई के निवासी थे। मृतक के बड़े भाई गजानन पटेल को ग्राम सचिव द्वारा
श्रद्धांजलि योजना के तहत 2-2 हजार रुपए मृतक संस्कार के लिए प्रदान किए गए।इसके अलावा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के आर बी सी 6(4) के तहत 10 हजार रुपए को राशि तत्काल उपलब्ध कराई गई। साथ ही आर्थिक सहायता की बकाया राशि प्रदान करने के लिए प्रकरण बनाकर आगे की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
गौरतलब है मृतकों के बलौदाबाजार जिला निवासी होने की जानकारी मिलते ही कलेक्टर श्री गोयल के निर्देश पर सिमगा एसडीएम डी आर रात्रे ने नायब तहसीलदार यशवंत राज को बेमेतरा रवाना किया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुणे से विमान द्वारा मृतकों के पार्थिव शरीर रायपुर भेजा गया था।इसके बाद रायपुर से शवों को बेमेतरा के सिविल अस्पताल लाया गया था।
बेमेतरा से नायब तहसीलदार की अगुवाई में गठित टीम द्वारा शवों को ग्राम किरवई लाया गया जहां ग्रामवासियों की उपस्थिति में मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया।


