आईडी प्रूफ के बगैर बेची मोबाइल फोन की सिम
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पुलिस की साइबर क्राइम शाखा ने दिल्ली निवासी एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसने पैसों के लालच में आईडी प्रूफ के बगैर अंजान व्यक्ति को मोबाइल फोन की सिम बेची थी
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पुलिस की साइबर क्राइम शाखा ने दिल्ली निवासी एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसने पैसों के लालच में फोटोयुक्त प्रमाण (आईडी प्रूफ) और ओरिजनल फोटो के बगैर अंजान व्यक्ति को मोबाइल फोन की सिम बेची थी।
साइबर क्राइम शाखा की ओर से आज यहां उपलब्ध करायी गयी जानकारी के अनुसार वीरेंद्र वर्मा नाम के आरोपी को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया है, जहां से उसे एक सितंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। उसने पूछताछ में स्वीकार किया कि एक हजार रूपए के लालच में उसने अंजान व्यक्ति को मोबाइल फोन की सिम दे दी और उसने आईडी प्रूफ तथा ओरिजनल फोटो भी नहीं दिए थे।
आरोपी दिल्ली में न्यू वर्मा कम्यूनिकेशन का संचालक है और वह दिल्ली के गीतांजलि पार्क पश्चिम सागरपुर क्षेत्र का निवासी है। छयालीस वर्षीय यह आरोपी दिल्ली में रिटेलरशिप का कार्य करता है।
दरअसल साइबर क्राइम पुलिस ने अश्लील वेबसाइट चलाने वाले गिरोह का यहां खुलासा कर नौ आरोपियों को हाल में गिरफ्तार किया है। इसकी जांच के दौरान पता चला कि वेबसाइट बनाने के लिए उपयोग किए गए मोबाइल नंबर फर्जी नाम और पते पर जारी किए गए हैं। इसकी और गहनता से जांच के आधार पर आरोपी वर्मा को गिरफ्तार किया गया है।


