Begin typing your search above and press return to search.
राजस्थान संकट के बीच सोनिया गांधी के आवास पर सन्नाटा
एक ओर जहां राजस्थान में अपनी सरकार बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी में हलचल मची है, वहीं दूसरी ओर पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास, 10 जनपथ पर रविवार को सन्नाटा पसरा हुआ था।

नई दिल्ली | एक ओर जहां राजस्थान में अपनी सरकार बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी में हलचल मची है, वहीं दूसरी ओर पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास, 10 जनपथ पर रविवार को सन्नाटा पसरा हुआ था। ऐसा इसलिए था, क्योंकि कोई वरिष्ठ नेता इस मामले पर चर्चा करने वहां नहीं पहुंचा।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट शनिवार शाम पार्टी प्रमुख से मिलने दिल्ली पहुंचे थे और उन्होंने सोनिया गांधी से मिलने का समय मांगा।
सूत्रों ने कहा कि पायलट के खेमे से करीब 25 विधायकों के एनसीआर-दिल्ली क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर ठहरे जाने की बात कही जा रही है। वहीं दूसरी ओर अशोक गहलोत खेमे ने 103 विधायकों के समर्थन का दावा किया है।
सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस राज्य में दोनों खेमों को शांत करने की कोशिश कर रही है।
Next Story


