जंगल में मिला सिक्किम के डॉक्टर का शव
सिक्किम से ट्रेनिंग के लिये ट्रेन में चढ़कर बिलासपुर जा रहे डाक्टर लिंबू का शव आज सुबह पतरापाली के जंगलों में मिला,........

रायगढ़ । सिक्किम से ट्रेनिंग के लिये ट्रेन में चढ़कर बिलासपुर जा रहे डाक्टर लिंबू का शव आज सुबह पतरापाली के जंगलों में मिला, जिसके शरीर का आधे से ज्यादा हिस्सा जानवर खा चुके थे चूंकि डाक्टर पूर्ण कुमार लिम्बू 23 मई से कोतरलिया स्टेशन उतरने के बाद से लापता हो गए थे उसकी तलाश में चक्रधर नगर पुलिस थाने की टीम सहित नेपाल व सिक्किम से आई टीम भी कर रही थी लेकिन पूर्ण कुमार लिम्बू का कोई पता नही चल रहा था, डॉ. लिंबू अपने 26 साथियों के साथ सिक्किम से कलकत्ता होते हुए अहमादाबाद एक्सप्रेस में सवार होकर बिलासपुर की एक कंपनी में बतौर टे्रनिंग के लिये जा रहे थे चूंकि पशु चिकित्सा के मामले में उन्हें बिलासपुर जाकर अपनी उपस्थिति देनी थी लेकिन 23 मई की सुबह अहमदाबाद एक्सपे्रस जब कोतरलिया में रूकी तब अचानक पूरेन्दु लिंबू उतर गया और उसी दौरान अहमदाबाद एक्सपे्रस चल पडी और वह चढ़ रही पाया।
साथियों की मानें तो लिंबू को फोन के जरिए कहा गया था वह दूसरी गाडी से चढ़कर बिलासपुर पहुंचे लेकिन डाक्टर लिंबू नही पहुंचे और तब मामला चक्रधर नगर पुलिस तक पहुंचा और पुलिस की टीम ने ग्रामीणों की मदद से उसे खोजना भी शुरू किया और आखिरकार आज सुबह उसकी सड़ी गली लाश पतरापाली के जंगल में मिली जिसे जानवरों ने बुरी तरह नोच दिया था और शरीर का हिस्सा भी गायब था।
दोस्तों की मानें तो वे डाक्टर लिंबू के साथ 22 मई से कलकत्ता से होते हुए बिलासपुर आ रहे थे और 23 तारीख की सुबह कोतरलिया स्टेशन पर अचानक गाडी रूक गई, गाडी रूकते ही डाक्टर लिंबू नीचे उतर गए और गाडी चलने के बाद वह चढ़ नही पाये तब से लेकर उसकी तलाश जारी थी लेकिन वह मिल नही रहा था। आज थाने से फोन आने के बाद वे यहां पहुंचे थे और अपने साथी की पहचान की है। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना था कि 23 तारीख के बाद से पुलिस सहित अन्य ग्रामीण उसे ढूंढ रहे थे पर केई अता-पता नही चल रहा था आज सुबह ग्रामीण की सूचना पर डाक्टर पूरेन्दू लिंबू की लाश मिली और लाश के साथ कपड़ो से निकले सामानों के आधार पर उसकी पहचान की गई।


