Top
Begin typing your search above and press return to search.

भारत-बांग्लादेश के बीच 22 समझौतों पर हस्ताक्षर

भारत तथा बांग्लादेश ने शनिवार को रक्षा सहयोग, असैन्य परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष तथा साइबर सुरक्षा सहित कई क्षेत्रों में 22 समझौते किए.....

भारत-बांग्लादेश के बीच 22 समझौतों पर हस्ताक्षर
X

नई दिल्ली । भारत तथा बांग्लादेश ने शनिवार को रक्षा सहयोग, असैन्य परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष तथा साइबर सुरक्षा सहित कई क्षेत्रों में 22 समझौते किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच द्विपक्षीय वार्ता के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। भारत तथा बांग्लादेश ने एक समझौैता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया, जिसके माध्यम से भारत रक्षा संबंधित खरीद के लिए बांग्लादेश को 50 करोड़ डॉलर का कर्ज देगा।

दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग में इजाफा करने के लिए तीन और समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। राष्ट्रीय सुरक्षा तथा रणनीतिक व संचालन अध्ययन के लिए दो एमओयू पर हस्ताक्षर हुए,जिनमें से एक डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (भारत) तथा डिफेंस सर्विसेज कमांड एंड स्टाफ कॉलेज (बांग्लादेश) के बीच हुआ, जबकि दूसरा समझौता नेशनल डिफेंस कॉलेज (बांग्लादेश) तथा नेशनल डिफेंस कॉलेज (नई दिल्ली) के बीच हुआ।

परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्वक इस्तेमाल में सहयोग तथा परमाणु सुरक्षा नियमन में सहयोग को लेकर दो समझौते हुए। ग्लोबल सेंटर फॉर न्यूक्लियर एनर्जी पार्टनरशिप (जीसीएनईपी) ऑफ इंडिया तथा बांग्लादेस एटॉमिक एनर्जी कमिशन (बीएईसी) के बीच एक अतंर एजेंसी समझौता हुआ, जो बांग्लादेश में परमाणु संयंत्र परियोजना से संबंधित है।

इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (सीईआरटी-इन) तथा बांग्लादेश गवर्नमेंट कंप्यूटर इंसिडेंट रेस्पॉन्स टीम (बीजीडी ई-गवर्नमेंट सीआईआरटी) के माध्यम से साइबर सुरक्षा क्षेत्र में सहयोग के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया।

बांग्लादेश में 36 सामुदायिक चिकित्सा चिकित्सा केद्रों के निर्माण के लिए भी भारत तथा बांग्लादेश ने एक समझौैते पर हस्ताक्षर किया है। भारत-बांग्लादेश सीमा पर बॉर्डर हाटों की स्थापना के लिए भी एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया। न्यायिक प्रशिक्षण तथा क्षमता निर्माण में सहयोग के लिए दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।

इंडो-बांग्लादेश प्रोटोकॉल रूट पर सिराजगंज से दाईखोवा तथा आशुगंज से जकिगंज के बीच तार्यपथ (जहाज का रास्ता) के लिए एक समझौता किया गया।

दोनों देशों के बीच कोस्टल एंड प्रोटोकॉल रूट के बीच यात्री एवं क्रूज सेवाओं के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया। दोनों देशों के जहाजरानी मंत्रालय ने एक दूसरे को नौवहन में सहायता के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया।

दोनों देशों ने भू-विज्ञान, अंतरिक्ष, जनसंचार, सूचना प्रौद्योगिकी तथा बाहरी अंतरिक्ष के शांतिपूर्वक इस्तेमाल में सहयोग को लेकर समझौतों पर हस्ताक्षर किए।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it