पेट्रोल पंप पर लोगों से ज्ञापन पर कराए हस्ताक्षर
देश में इन दिनों पेट्रोल, डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर मोदी सरकार लगातार निशाने पर है
नोएडा। देश में इन दिनों पेट्रोल, डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर मोदी सरकार लगातार निशाने पर है। दरअसल, पिछले कई दिनों से पेट्रोल, डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
जिसके चलते अब विपक्षी भी सरकार को घेरने में जुट गए हैं। इसी के मद्देनजर शुक्रवार को कांग्रेस महानगर नोएडा के कार्यकर्ताओं ने शहर में अभियान चलाकर लोगों से विरोध ज्ञापन पर हस्ताक्षर कराए। कार्यकर्ताओं ने सेक्टर-12 स्थित एक पेट्रोल पंप पर वाहन में तेल डलवाने आए लोगों से बढ़ते दामों पर प्रतिक्रिया लेकर उनके हस्ताक्षर कराए। इस दौरान कांग्रेस महानगर नोएडा अध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया कि लोग कह रहे हैं कि पहले नोटबंदी ने रोजगार छिन लिए उसके बाद जीएसटी ने लोगों के छोटे व्यवसाय बंद कर दिए और अब पेट्रोल ओर डीज़ल के मूल्यों में अंधा धुन्ध बढ़ोतरी ने कमर तोड़ दी है।
मोदी सरकार के मंत्री भी उलूल जुलूल बयान देकर जनता के घाव पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं। मुकेश यादव ने लगों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस आम जन की लड़ाई अब सड़कों पर ही लड़ेगी। बता दें कि 16 जून को केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में तेल के दामों में रोजाना बदलाव की नीति को लागू किया गया है। जिसके शुरुआती दो हफ्ते में तो पेट्रोल, डीजल के दामों में गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन उसके बाद से अब तक दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
आज के कार्यक्रम में शामिल पदाधिकारियों में अध्यक्ष मुकेश यादव, महिला अध्यक्ष पुष्पा काण्डपाल, लियाकत चौधरी, विक्रम सेठी, सतेन्द्र शर्मा, गौतम अवाना, सहाबुदीन, यतेन्द्र शर्मा, ऋषिगौतम, सेवादल के अशोक शर्मा, गुड़िया चौहान, जे सी मिश्रा, पी एस रावत, परमवीर लोहिया, नरेन्द्र भाटी, सतीश पांचाल, अरुण प्रधान सहित कई अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।


