सिएरा लियोन: भूस्खलन से 400 लोगों की मौत
पश्चिमी अफ्रीकी देश सिएरा लियोन की राजधानी फ्रीटाउन के बाहरी इलाके में भूस्खलन के बाद मलवे से 400 शव निकाले गये हैं
फ्रीटाउन। पश्चिमी अफ्रीकी देश सिएरा लियोन की राजधानी फ्रीटाउन के बाहरी इलाके में भूस्खलन के बाद मलवे से 400 शव निकाले गये हैं। फ्रीटाउन के मेयर सैम गिबस्न ने पत्रकारों को बताया कि सोमवार को भूस्खलन की चपेट में कई घर आ गये थे।
पुलिस और सेना के जवान मलबे से लोगों को बचाने में लगे हुए हैं। उन्होंने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जतायी है।
अंतर्राष्ट्रीय संस्था द रेडक्रॉस के प्रवक्ता अबूबकर तारावली ने कहा कि कम से कम 3000 लोग बेघर हो गये हैं जिनके लिए प्रश्रय, दवाई तथा खाद्य पदार्थों की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि लगभग 600 लोग लापता हैं। गौरतलब है कि जिस वक्त भूस्खलन होना शुरू हुआ तो ज्यादातर लोग सो रहे थे। यह हादसा सोमवार सुबह राजधानी फ्रीटाउन के पहाड़ी क्षेत्र में भारी बारिश के बाद हुआ है। इस इलाके में काफी संख्या में गैरकानूनी रूप से इमारतें बनायी गयी हैं।


