सिद्धू ने ऐसा बयान देकर कालोनाइजरों का अपमान किया: जोगी
पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह द्वारा कालोनाइजरों को चोर कहने पर पंजाब कालोनाइजर और प्रापर्टी डीलर एसोसिएशन ने प्रतिक्रिया दी।

जालंधर। पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह द्वारा कालोनाइजरों को चोर कहने पर पंजाब कालोनाइजर और प्रापर्टी डीलर एसोसिएशन ने प्रतिक्रिया देते हुए आज कहा कि सिद्धू ने ऐसा बयान देकर कालोनाइजरों का अपमान किया है।
एसोसिएशन के प्रधान जोगिंदर सिंह जोगी ने आज संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह पिछले 11 वर्षों से कालोनी के लिए उचित नीति के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों में अपने घोषणा पत्र में शामिल किया था कि कालोनियों के लिए सर्वमान्य योजना बनाई जाएगी।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह बनाने के हक में हैं लेकिन सिद्धू ने उन्हें संबंधित उच्चाधिकारियों की रिपोर्ट के अनुसार योजना तैयार करने का मशविरा दिया है। उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारी कालोनाइजरों को परेशान करते हैं।
जोगी ने मांग की है कि सिद्धू को कालोनियों को नियमित करने के लिए नीति बनाने के लिए गठित उपसमिति में शामिल न किया जाए।इसके अतिरिक्त उन्होंने मांग कि है कि सिद्धू 10 दिन के भीतर उनसे माफी मांगे नहीं तो पंजाब के सभी जिला उपायुक्त कार्यालयों के समक्ष धरने दिए जाएंगे।


