सिद्धार्थनगर: जलस्तर घटने से बाढ़ में सुधार
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में नदियों का जलस्तर घटने से बाढ़ की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है,लेकिन अभी भी 597गांव बाढ से प्रभावित है
सिद्धार्थ नगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में नदियों का जलस्तर घटने से बाढ़ की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है,लेकिन अभी भी 597गांव बाढ़ से प्रभावित है।
अधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि अब बूढ़ी राप्ती नदी खतरे के निशान से 50 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है और राप्ती समेत सभी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे चले जाने के बावजूद जिले की पांचो तहसीलों के 597 गांव अभी भी बाढ़ से प्रभावित हैं जिसमें से 373 गांव बाढ़ के पानी से चारों तरफ से घिरे हुए हैं।
उन्होंने बताया कि जिले के 87 हजार बाढ़ पीड़ित परिवारों में से 46504 परिवारों को राहत पहुंचाई जा चुकी है जबकि बाकी बचे परिवारों को राहत बांटने का काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में 47 बाढ़ चौकी, 11 राहत शिविर और 17 वितरण केंद्र काम कर रहे हैं जबकि 235 नाव, 13 मोटर बोट, पीएसी और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की टीमें राहत वितरण और बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने में लगी है।
उन्होंने बताया कि जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पांव पसार चुकी संक्रामक बीमारियों से निपटने के लिए आज से शुरू किए गए एक हफ्ते के विशेष अभियान के तहत 25 मेडिकल टीम रोस्टर के मुताबिक बाढ़ पीड़ित गांव में जाकर मौके पर ही मरीजों का इलाज कर उन्हें दवाई वितरित करेगी। इस टीम में पशुओं के भी डॉक्टर शामिल किए गए जो पशुओं की बीमारी का इलाज करेंगे।


