Begin typing your search above and press return to search.
राकुल प्रीत फिल्म 'मरजावां' में सिद्धार्थ मल्होत्रा संग नजर आएंगी
अभिनेत्री राकुल प्रीत सिंह को मिलाप जवेरी की आगामी फिल्म 'मरजावां' के लिए अनुबंधित किया गया

मुंबई। अभिनेत्री राकुल प्रीत सिंह को मिलाप जवेरी की आगामी फिल्म 'मरजावां' के लिए अनुबंधित किया गया है।
इस फिल्म में वह एक बार फिर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी। दोनों इससे पहले 'अय्यारी' में साथ काम कर चुके हैं।
उत्साहित राकुल प्रीत ने ट्विटर पर इस खबर की घोषणा करते हुए लिखा, "अपनी अगली हिंदी फिल्म 'मरजावां' की घोषणा करते हुए बहुत खुश हूं!"
Confirmed: @Rakulpreet has been signed opposite @S1dharthM in #Marjaavaan. pic.twitter.com/jfnBlcFnzF
— Filmfare (@filmfare) November 14, 2018
राकुल प्रीत का स्वागत करते हुए जवेरी ने लिखा, "'मरजावां' में खूबसूरत और प्रतिभाशाली राकुल प्रीत का स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है। राह में डायलॉगबाजी और धमाका।"
फिल्म में रितेश देशमुख और तारा सुतारिया भी हैं, जो फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' से बॉलीवुड में आगाज कर रही हैं।
Next Story


