चुनाव जीतने के लिए सिद्धारामैया खेल रहे हैं घिनौना जाति कार्ड: एच डी कुमारस्वामी
जनता दस (एस) के प्रदेश अध्यक्ष एच डी कुमारस्वामी ने कहा है कि मुख्यमंत्री सिद्धारामैया की धन.बल और जाति राजनीति की मदद से चामुंडेश्वरी और बादामी विधानसभा चुनाव जीतने का ख्वाब पूरा नहीं होगा

मैसूर। जनता दस (एस) के प्रदेश अध्यक्ष एच डी कुमारस्वामी ने कहा है कि मुख्यमंत्री सिद्धारामैया की धन.बल और जाति राजनीति की मदद से चामुंडेश्वरी और बादामी विधानसभा चुनाव जीतने का ख्वाब पूरा नहीं होगा।
कुमारस्वामी ने आज यहां कहा कि सिद्धारामैया धन.बल और जाति की राजनीति कर चुनाव जीतने की कोशिश में जुटे हुए हैं किंतु उनकी यह रणनीति काम नहीं आयेगी।

कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए 12 मई को होने वाले चुनाव में सिद्धारामैया दो सीटों चामुंडेश्वरी और बादामी से किस्मत आजमा रहे हैं।
मुख्यमंत्री के इस आरोप का जवाब देते हुए कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और जेडी(एस) एक ही सिक्के के दो पहलू हैं कुमारस्वामी ने कहा कि चामुंडेश्वरी विधानसभा से संभावित पराजय से भयभीत होकर मुख्यमंत्री बादामी से भी खड़े हुए हैं ।
उन्होंने कहा “सिद्धारामैया विधानसभा चुनाव जीतने के लिए घिनौना जाति कार्ड खेल रहे हैं । वह येदिरप्पा के पुत्र के चुनाव नहीं लड़ने की मुहिम में सफल रहे हैं । इससे स्पष्ट है कि भाजपा और कांग्रेस में आंतिरक सांठगांठ है. उम्मीद है कि दोनों के बीच का यह आंतिरक समझौता जेडी(एस) को वरुणा में फायदा पहुंचायेगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा “ सिद्धारामैया अपने समुदाय के नेताओं को साधने में जुटे हुए हैं।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पड़ोसी राज्य केरल से बडे पैमाने पर रेत की तस्करी हो रही है। राज्य सरकार को प्रदेश में शौचालय बनाने के लिए रेत खरीदने में भी दिक्कतें आ रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के लिए कुछ नहीं किया है। सिद्धारामैया और श्रीरामुलू दोनों ही बादामी से नहीं हैं जबकि जेडी(एस) का उम्मीदवार बादामी से हैं और वह चुनाव जीतेगा।


