सिद्धारमैया ने नीट परीक्षा कराने के फैसले का विरोध किया
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री सी.एन. अश्वथ नारायण ने बुधवार को कहा था कि राज्य सरकार सितंबर माह में प्रस्तावित नीट परीक्षा को करवाएगी

बेंगलुरू। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री सी.एन. अश्वथ नारायण ने बुधवार को कहा था कि राज्य सरकार सितंबर माह में प्रस्तावित नीट परीक्षा को करवाएगी, जिसके एक दिन बाद पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कदम छात्रों की सुरक्षा को ताक पर रखना है। सिद्धारमैया ने सवाल करते हुए कहा, "कोविड-19 के मामले देश में लगातार बढ़ रहे हैं। इसके बावजूद छात्रों को खतरा उठाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। क्या परीक्षा देने के लिए उन्हें अपनी जान को जोखिम में डाल देना चाहिए?"
कांग्रेस नेता ने कहा कि ऐसे समय में यात्रा करना सुरक्षित नहीं है, जब महामारी का खतरा बना हुआ है।
उन्होंने कहा, "छात्रों के लिए यात्रा करना सुरक्षित नहीं है, रहने के लिए जगह मिलना मुश्किल है, सार्वजनिक परिवहन पूरी तरह से नहीं चल रहे हैं और छात्रों से यह उम्मीद की जा रही है कि वे परीक्षा देने के दौरान चिंतित न हों।"
सिद्धारमैया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छात्रों को लेकर ज्यादा संवेदनशील होना चाहिए और परीक्षा रद्द कर देनी चाहिए।
उन्होंने कहा, "सबके विरोध के बावजूद, भाजपा सरकार नीट और जेईई परीक्षा को करवाने पर तुली हुई है।"


