कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अपनी दोनों सीटें जीतने को लेकर आश्वस्त सिद्दारामैया
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में दो सीटों से अपनी किस्मत आजमा रहे है मुख्यमंत्री सिद्दारामैया ने कहा कि दोनों सीटों बादामी और चामुंडेश्वरी से जीत को लेकर आश्वस्त हैं

हुब्बली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में दो सीटों से अपनी किस्मत आजमा रहे है मुख्यमंत्री सिद्दारामैया ने कहा कि दोनों सीटों बादामी और चामुंडेश्वरी से जीत को लेकर आश्वस्त हैं।
I am least bothered by who will contest against me there(Badami). Whether it is Sriramalu or Yeddyurappa. I have faith in the voters, they will not leave me: Karnataka CM Siddaramaiah #KarnatakaElections2018 (file pic) pic.twitter.com/limR63gXqJ
— ANI (@ANI) April 24, 2018
सिद्दारमैया नामांकन पत्र भरने के लिए बादामी जाने के दौरान यहां हवाईअड्डे पर पत्रकारों से कहा कि वह अपने पुत्र डॉ यतिन्द्र के वरुणा सीट पर जीत को लेकर भी पूरी तरह आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि वरुणा सीट पर कांग्रेस 50 हजार से अधिक वोटों से विजय हासिल करेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य की जनता कांग्रेस के पिछले पांच साल के शासन के बारे में जानती है और इसी आधार पर लोग कांग्रेस को वोट देंगे। यहां सिर्फ कांग्रेस पार्टी की जीत होगी। उन्हें लेकर चामुंडेश्वरी विधानसभा के साथ बादामी में भी लोगों में सकारात्मक माहौल है। बादामी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना उनकी जोरदार लोकप्रियता को दर्शाता है और वहां से उनके चुनाव लड़ने की कार्यकर्ताओं की काफी मांग थी। बादामी से कार्यकर्ताओं के द्वारा चुनाव लड़ने का दबाव यह दर्शाता है कि उनके सामने कोई भी उम्मीदवार नहीं टिक पायेगा।
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के प्रति केंद्र सरकार के रवैये की आलोचना करते हुए कहा कि सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से पार्टी के नेताओं का मनोबल नीचे करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने राज्य के लोक निर्माण विभाग के मंत्री एच सी महादेवप्पा के आवास पर आयकर विभाग के छापे के संदर्भ में कहा कि राजनीति प्रतिशोध के तहत ऐसी कार्रवाई की जा रही है जिसकी वह निंदा करते हैं।


