बेलगावी सीमा मुद्दे पर दिए उद्धव ठाकरे के बयान पर भड़के सिद्दारमैया
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्दारमैया ने सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेलगावी सीमा मुद्दे पर दिए गए बयान को सबसे गैर-जिम्मेदाराना करार दिया

बेंगलुरु। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्दारमैया ने सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेलगावी सीमा मुद्दे पर दिए गए बयान को सबसे गैर-जिम्मेदाराना करार देते हुए तीखी आलोचना की और कहा कि बेलगावी कर्नाटक का अभिन्न अंग है।
सिद्दारमैया ने ट्वीट किया, “जिस समस्या का पहले से ही समाधान हो गया है उसे उलझाने की कोशिश न करें।”
I strongly condemn the statement made by @CMOMaharashtra Uddhav Thackeray about our Belagavi.
Belagavi is an integral part of Karnataka.
Don't try to instigate us by bringing up the issue which is already resolved.@OfficeofUT#ಬೆಳಗಾವಿನಮ್ಮದು
1/3
उन्होंने कहा कि बेलागवी सीमा मुद्दे पर महाजन रिपोर्ट अंतिम है। उद्धव ठाकरे जिस मसले का समाधान निकल चुका है उस पर राजनीति नहीं करें। सिद्दारमैया ने चेताया कि अब आप केवल शिव सेना के प्रमुख नहीं है बल्कि राज्य के मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने कहा, “कर्नाटक की जमीन, जल और भाषा की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है और इस मुद्दे पर कोई समझौता नहीं होगा, इस पर राजनीति मत करिए।”
Mahajan report is final with respect to Belagavi border issue.
Mr. Uddhav Thackeray, don't try to politicize the issue which is already decided.
You are not just a Shiv Sena activist. Don't forget that you are also a responsible Chief Minister.@OfficeofUT#ಬೆಳಗಾವಿನಮ್ಮದು
2/3
उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को आधिकारिक तौर पर इसका जवाब देना चाहिए और इसकी निंदा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा , “ कन्नाड़ लोग शांति, सहिष्णुता और सह-अस्तित्व में विश्वास करते हैं। हमारी चुप्पी को हमारी कमजोरी न समझा जाए।”
We will never compromise or politicize on matters related to land-water-language of Karnataka. Protecting our State is our responsibility.@CMofKarnataka should officially give a befitting response to the stupid comments made by Uddhav Thackeray.@OfficeofUT#ಬೆಳಗಾವಿನಮ್ಮದು
3/3


