सीरिया हिंसा के दौरान बीमार और घायल बच्चों को तुरंत बचाया जाए: संरा
सीरिया में इसी सप्ताह हिंसा के दौरान कई बच्चों के मारे जाने की रिपोर्ट के मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र (संरा) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पूर्वी घौटा तथा अन्य घेराबंदी वाले क्षेत्र से बीमार तथा घायल बच्चाें

संयुक्त राष्ट्र। सीरिया में इसी सप्ताह हिंसा के दौरान कई बच्चों के मारे जाने की रिपोर्ट के मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र (संरा) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पूर्वी घौटा तथा अन्य घेराबंदी वाले क्षेत्र से बीमार तथा घायल बच्चाें को बिना शर्त निकालने की जरूरत पर बल दिया है।
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनीसेफ) की कार्यकारी निदेशक हेनरीएट्टा एच फोर ने कल यहां जारी एक बयान में कहा, “ हिंसा कम होने का कोई संकेत नहीं हैं। सीरिया में भारी हिंसा के दौरान निर्दयी लोगों के बीच फंसे बच्चों का जीवन खौफनाक है। वे लोग जिंदा रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ”
उन्होंने कहा कि सीरिया के विभिन्न भागों में हिंसा तेजी बढ़ रही है और सिर्फ पूर्वी घौता में सैकड़ों बच्चों को तत्काल चिकित्सा सेवा की जरूरत है।
उन्होंने इस बात का विशेष तौर पर उल्लेख किया कि चार साल की घेराबंदी के कारण बच्चों का स्वास्थ्य बिगड़ा है तथा आधारभूत सेवाआें में कमी आयी है। पिछले चार महीनों में कुपोषण में पांच गुना वृद्धि हुई है।
कार्यकारी निदेशक ने जोर देते हुए कहा, “ सीरिया में बच्चे कहीं भी हों, उन्हें चिकित्सा सेवाएं मिलनी चाहिए। घेराबंदी वाले इलाकों में फंसे बीमार तथा घायल बच्चों को वहां से निकालने में सौदेबाजी नहीं होनी चाहिए। ”
उन्हाेंने कहा, “ सीरिया में वयस्कों के कृत्यों के कारण प्रताड़ित हो रहे बच्चों की वेदना से मैं अत्यंत दु:खी हूं। वयस्कों के कारनामों से बच्चों की सुरक्षा तथा सुख साधन की पूर्णतया अवहेलना हो रही है।


