बिहार में शराब तस्कर से सौदाबाजी करते एसआई गिरफ्तार
बिहार के मुजफ्फरपुर जिला में शराब माफिया से सौदाबाजी कर स्पिरिट लदे ट्रक को एस्कार्ट (पार) करवाने के आरोप में एक दारोगा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिला में शराब माफिया से सौदाबाजी कर स्पिरिट लदे ट्रक को एस्कार्ट (पार) करवाने के आरोप में एक दारोगा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दारोगा ब्रज किशोर यादव करजा थाने में तैनात है और एंटी लिकर टास्क फोर्स ने सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की इलाके से गिरफ्तार किया गया।
मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में शराब आने वाली है, जिसे कच्ची पक्की इलाके से ले जाया जाना था। इस सूचना के बाद एंटी लिकर टास्क फोर्स को सतर्क कर दिया गया। इसके बाद टास्क फोर्स ने एक ट्रक को रोककर तीन लोगों को गिरफ्तार किया। तीनों व्यक्तियों को पुलिस स्टेशन ले जाया गया और पूछताछ की गई।
बाद में, उनमें से एक की पहचान ब्रज किशोर यादव के रूप में हुई, जो कि करजा थाने के साथ तैनात एसआई है, जबकि एक अन्य सदर थाने के चैकीदार का बेटा है।
उन्होनंे कहा कि ट्रक से गैलन में रखी 4400 लीटर स्पिरिट जब्त की गई। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है।
बताया जाता है कि स्पिरिट से अवैध देशी शराब बनाने का धंधा चलता है।
उल्लेखनीय है कि दारोगा ब्रज किशोर यादव पहले भी ट्रक से अवैध रूप से पैसा वसूलने के आरोप में निलंबित किया जा चुका है। हाल ही में उसे निलंबनमुक्त करते हुए करजा थाने में भेजा गया था।
गौरतलब है कि बिहार में किसी भी तरह के शराब के सेवन और बिक्री पर प्रतिबंध है।


