Top
Begin typing your search above and press return to search.

श्याम जाजू ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर ठोका मानहानि का दावा

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू पर एक ही दिन में चार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक, संजय सिंह एवं दिलीप पांडे ने अपने पार्टी मुख्यालय से जो आरोपों कि झड़ी लगाई थी

श्याम जाजू ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर ठोका मानहानि का दावा
X

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू पर एक ही दिन में चार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक, संजय सिंह एवं दिलीप पांडे ने अपने पार्टी मुख्यालय से जो आरोपों कि झड़ी लगाई थी, उन्हें जाजू ने बेबुनियाद बताया है और आम आदमी पार्टी के नेताओं को मानहानि का नोटिस भेजा है। आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक, संजय सिंह और दिलीप पांडे ने 22 जनवरी को आम आदमी पार्टी मुख्यालय से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू पर बहुत सारे आरोप लगाए थे। उन आरोपों का खंडन करते हुए श्याम जाजू ने आम आदमी पार्टी के चारों नेताओं को मानहानि का नोटिस भेजा है। 5 दिन के अंदर अगर आम आदमी पार्टी नेता श्याम जाजू द्वारा दिए गए मानहानि की नोटिस का जवाब नहीं देते हैं तो श्याम जाजू ने कहा है कि हम उन पर कानूनी कार्रवाई करेंगे।

आगे श्याम जाजू ने कहा कि झूठे, मनगढ़ंत आरोप करकर भ्रम फैलाने के बाद माफी मांगना आम आदमी पार्टी के नेताओं की परिपाटी रही है। इसके पहले भी अनेक विषयों में उन्होंने ऐसा बर्ताव किया है। इस प्रक्रिया में उन्होंने दिवंगत नेता अरुण जेटली, कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी, उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना तक को नहीं छोड़ा था। बाद में कानूनी प्रक्रिया से बचने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने और उनके नेताओं ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी थी, यह जनता जानती है। इसके अलावा, आप के तमाम नेताओं के खिलाफ ऐसे मामले कोर्ट में पेंडिंग हैं।

श्याम जाजू ने कहा, "मेरे नाम का प्रयोग करके मुझ पर भारतीय जनता पार्टी पर और मेरे बेटे संदेश जाजू, जो चार्टर्ड अकाउंटंट है, पर जो आरोप लगाए हैं, वो सब तथ्यहिन हैं।"

संदेश जाजू ने भाजपा केंद्रीय कार्यालय के पते का उपयोग करकर मजबूत सोल्यूशंस प्राइवट लिमिटेड कंपनी रेजिस्टर की है ऐसा बयान उन्होंने दिया है। किसी भी सरकारी पते पर कंपनी रजिस्टर नहीं हो सकती है, और इसलिए 11ए, अशोक रोड का उल्लेख कर कंपनी रजिस्टर करने का आरोप सही नहीं है। कंपनी का पता यह जानकारी एमसीए की वेबसाइट पर सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध है।

श्याम जाजू ने कहा, "यह सब जानकारी मालूम होते हुए भी जानबूझकर मेरी और मेरे परिवार की भारतीय जनता पार्टी की छवि मलिन करने के लिए दूषित मन से सभी नेताओं ने गलत आरोप लगाए हैं। इसमें बिना सबूत जिस भाषा का प्रयोग किया है, वह निंदनीय है। लोकयुक्त के नोटिस के बावजूद हमने उस पर ध्यान नहीं दिया, यह आरोप भी पूर्णत: गलत है। हमें आजतक लोकायुक्त का एक भी नोटिस नहीं आया है। क्योंकि इससे हमारा दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है। लोकायुक्त की कार्रवाई के बारे में झूठ फैलाना एक गंभीर अपराध है।"

अंत में श्याम जाजू ने कहा, "इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए आज ही मैंने विधायक सौरभ भारद्वाज, विधायक दुर्गेश पाठक, सांसद संजय सिंह व विधायक दिलीप पांडे, इनको सब को नोटिस दिया है और खुलासा करने की मांग की है। पांच दिन के अंदर वे अपने निराधार तथ्यहीन आरोपों को पीछे लेकर जनता के सामने नहीं आए तो मैं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते और संदेश जाजू अपने प्रोफेशनल करियर के साथ खिलवाड़ करने वाले इन नेताओं पर सख्त कानूनी प्रक्रिया शुरू करेंगे।"

उन्होंने कहा, "हिट एंड रन - ये आम आदमी पार्टी के नेताओं की पॉलिसी रही है। जनता में उनके बयानों की विश्वसनीयता खत्म हो गई है और इस तरह जनता को भ्रमित करने का खामियाजा इन नेताओं को भुगतना पड़ेगा।"


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it