श्वेता त्रिपाठी 'मिर्जापुर 2' में 'जीरो मेकअप लुक' में
अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी ने बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' में अपने नए लुक से लोगों का दिल जीत लिया

मुंबई। अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी ने बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' में अपने नए लुक से लोगों का दिल जीत लिया है। अब उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि अपने इस 'जीरो मेकअप लुक' के चलते उन्हें आखिर क्या कुछ करना पड़ा। सीरीज में श्वेता अपने गोलू के किरदार को दोहरा रही हैं। इसकी एक हालिया तस्वीर में वह किसी पर बंदूक ताने हुए और छोटे बालों में नजर आ रही हैं।
श्वेता ने कहा, "इस शो के लिए मेरा 'जीरो मेकअप लुक' है। मैं बस चेहरे पर सनस्क्रीन लगाकर शूट पर चली जाती थी।" जीरो मेकअप लुक यानी बगैर मेकअप के।
उन्होंने आगे बताया, "'मिर्जापुर' कुछ महीनों की एक कड़ी प्रतिबद्धता थी। पहले पहल हमने शॉर्ट हेयर लुक के बारे में खूब चर्चा की, फिर मैंने बालों को काटने का सोचा, इसके बाद यह भी ख्याल आया कि चूंकि इस सीरीज पर काम एक लंबे समय तक के लिए चलना है, तो मेरी अन्य परियोजनाओं पर मेरा यह लुक सटीक नहीं बैठेगा। मैंने विग पहनने का आईडिया भी ठुकरा दिया, क्योंकि बनारस में धूप में शूटिंग करनी थी, तो कुल मिलाकर हमने इस पर काफी गहराई से सोचा, लेकिन फिर मुझे गुरु (निर्देशक) ने बाल कटवाने की सलाह दी।"
श्वेता उन कलाकारों में से हैं, जो अपने निर्देशक पर आंख मूंदकर भरोसा करती हैं।
अपने निर्देशक की बात को मानते हुए और किरदार को ध्यान में रखते हुए श्वेता आखिकार इस शॉर्ट हेयर लुक के लिए पूरी तरह से तैयार हो गईं, जिसे अब दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।


