जलियांवाला बाग में विकास कार्यों का श्वेत मलिक ने किया शुभारंभ
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पंजाब इकाई के अध्यक्ष और सांसद श्वेत मलिक ने शहीदों की भूमि जलियांवाला बाग में अपनी सांसद निधि से विकास कार्यों का आज शुभारंभ किया।

अमृतसर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पंजाब इकाई के अध्यक्ष और सांसद श्वेत मलिक ने शहीदों की भूमि जलियांवाला बाग में अपनी सांसद निधि से विकास कार्यों का आज शुभारंभ किया।
भाजपा, अमृतसर की आज यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार जलियांवाला बाग में सुबह जिला अध्यक्ष राजेश हनी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता जमा हुए और शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गये । इस अवसर पर मलिक ने कहा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनने के पश्चात उनके गृह नगर अमृतसर में शहीदों को समर्पित पहले विकास कार्य का शुभारंभ किया गया है।
उन्होंने कहा जलियांवाला बाग में 13 अप्रैल 1919 में जरनल डायर ने सैकड़ों निहत्थे भारतीयों जिनमें बूढ़े, बच्चे, महिलाएं और युवा शामिल थे को गोलियों से भून दिया था। उन्होंने कहा कि आज यहां पर रोजाना हजारों सैलानी शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने आते हैं। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले उन्होंने जलियांवाला बाग ट्रस्ट के पदाधिकारियों से बातचीत की थी की यहां पर कौन-कौन से विकास कार्य करवाए जाएं जिससे सैलानियों को सुविधाएं मिल
सके ।
उन्होंने कहा यहां पर शौचालय, स्नान ग्रह, सुचारू विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, गैलरी में पंखों की व्यवस्था की बहुत जरूरत थी जिसका उन्होंने अपने सांसद निधि फंड से प्रबंध किया है। उन्होंने कहा कि जो फव्वारे बंद थे वह चलवाए गए हैं।


