Top
Begin typing your search above and press return to search.

शुभम बिल्डर्स के संचालक ने की महिला से धोखाधड़ी

फ्लैट देने के नाम पर महिला से 17 लाख 50 हजार रूपए लेकर टूटा फूटा फ्लैट देने वाले आरोपी शुभम बिल्डर्स एवं संचालक के खिलाफ पीड़ित महिला ने सिविल लाइन में मामले की शिकायत दर्ज कराई है

शुभम बिल्डर्स के संचालक ने की महिला से धोखाधड़ी
X

बिलासपुर। फ्लैट देने के नाम पर महिला से 17 लाख 50 हजार रूपए लेकर टूटा फूटा फ्लैट देने वाले आरोपी शुभम बिल्डर्स एवं संचालक के खिलाफ पीड़ित महिला ने सिविल लाइन में मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी बिल्डर्स ने उसके साथ अपने कार्यालय में धमकी देकर गाली गलौच भी की गई और जान से मारने की धमकी दी गई है।

महिला और उसके पति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की जांच में लगी हुई है। सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगला के महिर्षि स्कूल के पास स्थित श्रीराम रेसीडेंसी में रहने वाली मंजू शर्मा पति सत्यदेव उम्र 32 वर्ष ने मार्च माह में शुभम विहार बिल्डर के संचालक राकेश शर्मा से उस्लापुर के पास अमेरी क्षेत्र में आने वाले नवनिर्मित फ्लैट श्याम रेसीडेंसी में शर्मा ने बिल्डर राकेश शर्मा से 17 लाख 50 हजार में एक फ्लैट बुक कराया था। बिल्डर ने पीड़ित महिला से पूरी रकम लेने के बाद भी मकान अबांटित नहीं किया।

महिला जब अपने पति के साथ शुभम बिल्डर्स के कार्यालय गई तब बिल्डर्स ने महिला के साथ गाली गलौज करके वहां से भगा दिया। कुछ दिन बाद बिल्डर्स ने महिला को मकान दिया जब पीड़ित परिवार फ्लैट पर पहुंच तब उन्होंने देखा कि पूरा मकान टूटा फूटा था उसके बाद वे लोग फिर बिल्डर्स के कार्यालय गए जहां पर आरोपी बिल्डर ने धमकी देते देते हुए दम्पत्ति को वहां से भगा दिया।

पीड़ित महिला ठगी का शिकार होने के बाद सिविल लाइन थाना पहुंची और पुलिस को बताया कि 17 लाख 50 हजार के स्टाम्प पेपर में फ्लैट की रजिस्ट्री कराकर टूटा फूटा मकान उन्हें दे दिया है। महिला की पूरी लिखित शिकायत सुनने के बाद सिविल लाइन पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it