लहरौद में श्रीराम लीला महोत्सव प्रारंभ
ग्राम लहरौद में ग्रामवासियो द्वारा आठ दिवसीय श्रीराम लीला महोत्सव का आयोजन 20 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक रामायण मंडली बस्तिपारा लहरौद में आयोजित किया है

पिथौरा। ग्राम लहरौद में ग्रामवासियो द्वारा आठ दिवसीय श्रीराम लीला महोत्सव का आयोजन 20 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक रामायण मंडली बस्तिपारा लहरौद में आयोजित किया है ।
श्रीराम लीला महोत्सव का शुभारंभ जनपद सदस्य श्रीमती लता ठाकुर , ग्राम लहरौद उपसरपंच रमेश सिन्हा ,पूर्व सरपंच रूपसिंह ठाकुर , टेकराम निषाद , प्रियांशु दीक्षित , धरम ठाकुर ने श्रीफल फोड़कर व फीता काटकर किया , तत्पश्चात अतिथियो ने भगवान राम व माता सीता की आरती कर कार्यक्रम की शुरुआत की। श्रीराम मंडली का कार्यक्रम आशीष कुमार चौरसिया , शिव चौरसिया मां गड़वड़ा धाम मिरजापुर ( ऊ. प्र. ) व टीम के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है ।
श्रीराम लीला महोत्सव का कार्यक्रम रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक किया जाएगा । जिसमे 20 दिसम्बर बुधवार को दशरथ पुत्र षष्ठी यज्ञ , श्रीराम जन्म , 21 दिसम्बर गुरुवार को मुनि आगमन , ताड़का मारीच सुबाहु वध , 22 दिसम्बर शुक्रवार को श्री धनुष यज्ञ , रावण बाणासुर संवाद , लक्ष्मण कोप , 23 दिसम्बर शनिवार को श्री परशुराम जी लक्ष्मण संवाद , सीताराम विवाह एवं टिकाव , 24 दिसम्बर रविवार को राम वनवास , सुपर्णखा नाक छेदन , सीता हरण , 25 दिसम्बर सोमवार को राम सबरी भेंट , सुग्रीव मित्रता , बाली वध , 26 दिसम्बर मंगलवार को लक्ष्मण शक्ति , राम मिलाप , 27 दिसम्बर बुधवार को रावण वध , श्री राम राज्याभिषेक के साथ समापन होगा ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेस सेन , किसन दीवान , दुकालू दीवान , घसिया रवि , मोहन दीवान , मेहतरीन ठाकुर , गोदावरी दीवान , योगेंद्र दीवान सहित ग्रामवासी जुटे है।


