Begin typing your search above and press return to search.
श्रीपद यसो नाइक ने माणिक सरकार के आरोपो को नकारा
केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपद यसो नाइक ने नीति आयोग की ओर से त्रिपुरा को प्रतिवर्ष 2000 करोड़ के फंड से वंचित किये जाने संबंधी मुख्यमंत्री माणिक सरकार के आरोपों को खारिज किया
अगरतला। केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपद यसो नाइक ने नीति आयोग की ओर से त्रिपुरा को प्रतिवर्ष 2000 करोड़ के फंड से वंचित किये जाने संबंधी मुख्यमंत्री माणिक सरकार के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पिछले तीन वर्ष की तुलना में राज्य ने फंड के तौर पर 7000 करोड़ रुपये अधिक प्राप्त किये हैं।
नाइक ने केंद्र सरकार द्वारा पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास पर विशेष ध्यान दिये जाने की बात पर बल देते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकासपरक गतिविधियों में पूर्वोत्तर क्षेत्र को पहली प्राथमिकता देना चाहते हैं तथा उन्होंने दो केंद्रीय मंत्रियों को हर महीने इस क्षेत्र का दौरा करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र के पास फंड की कमी नहीं है , लेकिन राज्य सरकार को फंड का उपयोग करने के लिए पहल करनी चाहिये।
Next Story


