श्रीमती अंगूर देवी पंचम क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
पहले दिन एस्टर पब्लिक स्कूल की टीम ग्रेटर वैली स्कूल को दस विकेट से हराया

ग्रेटर नोएडा। एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा ने श्रीमती अंगूरी देवी स्मृति पंचम क्रिकेट टूर्नामेंट सोलह वर्षीय आयु संवर्ग का शुभारंभ बुधवार को किया। टूर्नामेंट के शुभारंभ में संस्थान समूह के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक वी.के. शर्मा एवं पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सरदार मंजीत सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्या प्रीति शर्मा ने मुख्य अतिथि एवं गणमान्य लोगों को पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया तदुपरांत मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिभागियों से सम्मिलन के बाद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।

क्रिकेट टूर्नामेंट में दिल्ली एनसीआर की 8 टीमें भाग ले रही हैं जिनमें प्रमुख मॉडर्न स्कूल बाराखंभा, दिल्ली लोटस वैली, नोएडा, ग्रेटर वैली ग्रेटर नोएडा तथा एस्टर पब्लिक स्कूल की टीमें प्रमुख है।
प्रतियोगिता में कुल 15 मैच खेले जाएंगे तथा 24 अप्रैल को टूर्नामेंट का समापन होगा। प्राचार्या प्रीति शर्मा ने उपस्थित मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य लोगों का सहृदय से आभार प्रकट किया।
पहले दिन ग्रेटर वैली टीम व एस्टर पब्लिक स्कूल के साथ मैच खेला गया, जिसमें एस्टर की टीम ने 14 विकेट से मैच जीत लिया। ग्रेटर वैली की पूरी टीम 14.5 ओवर में 67 रन बनाकर आउट हो गयी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस्टर की टीम से रुद्रांश ने 30 गेंद में 42 रन व शौर्यवीर सिंह ने 27 गेंद में 26 रन बनाएँ दोनों खिलाड़ी नाबाद रहे, एस्टर की टीम बिना कोई विकेट खोए जीत दर्ज की।


