श्री शंकर ने लम्बी कूद में बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड
मुरली श्रीशंकर ने 58वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के तीसरे दिन 8.20 मीटर की छलांग लगाकर अंकित शर्मा के 2016 में अलमाटी में बनाये 8.19 मीटर के रिकॉर्ड को तोड़कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना दिया

भुवनेश्वर। केरल के 19 वर्षीय मुरली श्रीशंकर ने 58वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के तीसरे दिन गुरूवार को 8.20 मीटर की छलांग लगाकर अंकित शर्मा के 2016 में अलमाटी में बनाये 8.19 मीटर के रिकॉर्ड को तोड़कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना दिया।
श्रीशंकर का पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7.99 मीटर था जो उन्होंने इस साल मार्च में फेडरेशन कप में बनाया था। सेना के वीओ जिनेश ने 7.95 मीटर की छलांग के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। हरियाणा के साहिल महाबली 7.81 मीटर की छलांग के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
गुजरात के मुरली कुमार गवित ने 5000 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर 5000 मीटर और 10000 मीटर दौड़ का डबल पूरा कर लिया। उन्होंने पहले दिन 10000 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक जीता था। महिलाओं की 5000 दौड़ एल सूरिया ने जीती।
राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता नवजीत कौर महिला शॉट पुट और डिस्कस थ्रो का गोल्डन पूरा करने से रह गयीं। डिस्कस थ्रो में उन्हें कमलप्रीत कौर ने हरा दिया। नवजीत को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। कमलप्रीत ने
56.11 मीटर और नवजीत ने 54.84 मीटर की दूरी नापी।


