श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में शुरू हुई 300 रुपये में वीआईपी दर्शन की व्यवस्था
उत्तर प्रदेश की प्राचीन धार्मिक नगरी वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मात्र 300 रुपये में विशेष दर्शन (वीआईपी दर्शन) की व्यवस्था शुरू की गई है

वाराणसी। उत्तर प्रदेश की प्राचीन धार्मिक नगरी वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मात्र 300 रुपये में विशेष दर्शन (वीआईपी दर्शन) की व्यवस्था शुरू की गई है।
मंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल सिंह ने गुरूवार को यहां बताया कि कोई भी श्रद्धालु एवं पर्यटक मंदिर की वेबसाइट के जरिये निर्धारित धनराशि का भुगतान कर टोकन लेकर आसानी से बाबा भोले का दर्शन-पूजन कर सकता है। नई व्यवस्था के तहत उन्हें सामान्य श्रद्धालुओं की लंबी कतारों में घंटों खड़े नहीं होना पड़ेगा बल्कि मंदिर प्रशासन की ओर से उन्हें गर्भगृह तक पहुंचाने एवं वहां से मंदिर परिसर से बाहर लाने की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया टोकन खरीदने वालों की मदद के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उनके लिए नीलकंठ द्वार (द्वार नंबर तीन) पर एक “हेल्प डेस्क” बनाया गया है जहां टोकन दिखाना होगा। मंदिर की व्यवस्था कार्य से जुड़े सुरक्षाकर्मी टोकन की आवश्यक वैधता एवं सुरक्षा जांच के बाद निर्धारित तिथि तथा समय पर बाबा का दर्शन करवाने ले जाएंगे तथा मंदिर परिसर से बाहर आने तक उनके साथ रहेंगे।
सिंह ने बताया कि खुद चलने में असमर्थ बुजुर्गों एवं दिव्यांगों को हेल्प डेस्क से मंदिर के गर्भगृह तक आने-जाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
उन्होंने विशेष दर्शन के इच्छुक लोगों को सावधान करते हुए कहा कि वे ऑनलाइन टोकन लेने के लिए सिर्फ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की वेबसाइट तथा इसके ‘एप’ का ही इस्तेमाल करें।


