बॉलीवुड में काम करने की इच्छा जाहिर की :श्रवण रेड्डी
टेलीविजन धारावाहिक 'कृष्णदासी' से लोकप्रियता हासिल करने वाले अभिनेता श्रवण रेड्डी ने बॉलीवुड का हिस्सा बनने और विविधतापूर्ण किरदारों को निभाने की इच्छा जाहिर की है....

भारत में वुलमार्क कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने के पीछे श्रवण के प्रशंसकों की बड़ी संख्या
नई दिल्ली। टेलीविजन धारावाहिक 'कृष्णदासी' से लोकप्रियता हासिल करने वाले अभिनेता श्रवण रेड्डी ने बॉलीवुड का हिस्सा बनने और विविधतापूर्ण किरदारों को निभाने की इच्छा जाहिर की है। 'कृष्णदासी' की सफलता का लुत्फ उठा रहे श्रवण निर्देशक रम्मन हंडस की लघुफिल्म 'कर्मा' में दिखेंगे।
रेड्डी ने कहा, "अब तक मैंने जिन धारावाहिकों में काम किया, उसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। मैं खुलकर और साफ-साफ कहना चाहता हूं कि मैं विविधतापूर्ण किरदारों को करना पसंद करता हूं। मेरी किसी खास किरदार करने को लेकर बहुत दिलचस्पी तो नहीं है, लेकिन मैं हर तरह के किरदारों को निभाते रहना चाहता हूं।"
रेड्डी ने बॉलीवुड में काम करने का की इच्छा भी जाहिर की।
वह कहते हैं, "जो कोई भी यह कहता है कि उन्हें बॉलीवुड का हिस्सा बनने की कोई इच्छा नहीं है, वह झूठ बोल रहा है। मैं प्रत्येक प्रोडक्शन हाऊस की प्रत्येक विधा और उसके सिनेमा को करना चाहता हूं।"
श्रवण वुलमार्क कंपनी द्वारा भारत में मरीनो वुल के पहले ऐम्बेसडर बनाए गए हैं।
भारत में वुलमार्क कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने के पीछे श्रवण के प्रशंसकों की बड़ी संख्या, उनके प्रति युवाओं की दीवानगी और सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता प्रमुख कारण माना जाता है, और वह इसको लेकर उत्साहित हैं।


