Top
Begin typing your search above and press return to search.

श्रद्धाजंलि सभा कर्मचारियों ने मांगा राहत

29 मार्च को बस दुर्घटना में मृत शासकीय सेवक मोहनलाल विश्वकर्मा के निधन से कर्मचारी अधिकारी उनके परिवार के साथ इस गहन दुख में सहभागी हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें

रायपुर। 29 मार्च को बस दुर्घटना में मृत शासकीय सेवक मोहनलाल विश्वकर्मा के निधन से कर्मचारी अधिकारी उनके परिवार के साथ इस गहन दुख में सहभागी हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
यह अत्यन्त दुखद है कि इस मानवीय घटना में भी कुछ कथित कर्मचारी संघ के नेताओं द्वारा श्रद्धांजलि सभा का विरोध किया गया। इस तरह की अमानवीय कृत्य की शास. संयुक्त कर्मचारी संघ घोर निंदा करता है।

श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से शासन से मांग की गई है कि बस संचालन व्यवस्था, बस चालक के प्रशिक्षित लाईसेंस, नशा आदि की हालत में बस चालन नहीं करने बस की गति निर्धारित गति से होना चाहिए। नया रायपुर क्षेत्र में मेडिकल सुविधाओं में वृद्धि किया जाए। नया रायपुर क्षेत्र के चौक-चौराहों में यातायात सिंगनल, स्पीड ब्रेकर, यातायात पुलिस आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। नया रायपुर क्षेत्र में दुर्घटना में मृतक शासकीय सेवक चाहे वह मंत्रालय, विभागाध्यक्ष, अन्य कार्यालय अथवा प्रदेश के बाहर से कार्य हेतु आने वाले शासकीय सेवक हो, उनके परिवार को 25 लाख रुपए का मुआवजा निर्धारित किया जाए।

इस प्रकार से दुर्घटना की स्थिति में तत्काल सहयोग हेतु कर्मचारी संघ/सहयोगकर्ता कर्मचारियों को वाहन आदि उपलब्ध कराई जाए। संचालित बसेंपुरानी होने से दरवाजे, खिड़की टूटी फूटी हैं, आए दिन बस के पहिए फट रहे हैं। अत: भीषण गर्मी को देखते हुए एसी बसें संचालित किया जाए।
श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में मंत्रालय कर्मचारियों अधिकारियों सहित मंत्रालय परिसर के ब्रांच मैनेजर, भारतीय स्टेट बैंक, पोस्ट आफिस, सुरक्षा कर्मी, सफाई कर्मी इंडियन काफी हाउस के कर्मचारी उपस्थित हुए।सभा का आयोजन देवलाल भारती, अध्यक्ष संयुक्त कर्मचारी संघ, नया रायपुर के द्वारा किया गया जिसमें मुख्य रूप से राजीव अहीरे, सुनील नारायणिया, जमील अहमद, धनंजय मिश्रास, तीरथराम साहू, तीरथलाल सेन, अमृतलाल केंवट, दर्शनलाल, ओ.पी. श्रीवास्तव, बीआर भतपहरी, अजय कोरी, अमोद श्रीवास्तव, भोलाराम कीर, अनिल मालेकर, जीएस. कोरी, कुमार वर्मा, बीआर साहू, मंजू राजपूत, विद्या दुबे, विद्या भारती, नूतन अजगर सहित मंत्रालय के अपर सचिव, उपसचिव, अवर सचिव, स्टाफ आफिसर, निज सचिव, अनुभाग अधिकारी, निज सहायक, सहायक ग्रेड-1,2,3 शीघ्र लेखक संवर्ग, चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी बड़ी संख्या में शोक सभा में उपस्थित हुए।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it