सिरपुर में स्वच्छता के लिए किया गया श्रमदान
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रविवार को जिले के विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक नगरी सिरपुर में जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में नागरिकों ने श्रमदान कर साफ-सफाई की

महासमुंद। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रविवार को जिले के विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक नगरी सिरपुर में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों- कर्मचारियों, स्कूली बच्चें, बुजुर्गो, महिलाओं और बड़ी संख्या में नागरिकों ने श्रमदान कर साफ-सफाई की।
उल्लेखनीय है कि विगत 15 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। श्रमदान के माध्यम से सिरपुर के गंधेश्वर मंदिर, सुरंग टीला, यज्ञ शाला, रेस्ट हाउस, अंबेडकर चौक, बाजार चौक, बस स्टैंड, सड़कों एवं गलियों को झाडु लगाकर, साफ-सफाई कर, कचरा को बिन कर तथा घास को हटाकर स्वच्छ तथा गंाव से स्वच्छ और सुंदर बनाने का कार्य किया। कलेक्टर हिमशिखर गुप्ता के मार्गदर्शन में यह जिले में अनेक स्थानों एवं शासकीय कार्यालयों सहित धार्मिक स्थलों में स्वच्छता का कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर छोटे झाड़ों को हटाया गया, परिसरों में बिखरे पन्नियों, रद्दी कागजों और कचरा को भी उनके निष्पादित करने के लिए एक जगह इक_ा किया गया। कई स्थानों में पुराने सूखे कचरों को जलाया भी गया। कुछ स्थानों में बिखरे मलबों और कचरों की साफ-सफाई के लिए जेसीबी मशीन का उपयोग भी किया गया। जनजागरूकता रथ के माध्यम से तथा स्कूली विद्यार्थियों द्वारा रैली निकालकर स्वच्छता की जानकारी दी गई तथा स्वच्छता को अपनाने की अपील की गई।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य गोविंद साहू, जनपद सदस्य खोरबाहरा साहू, सिरपुर के सरपंच थनवार यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी स्वच्छता बनाए रखने के लिए लोगों से अपील की। श्रमदान में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पुष्पेन्द्र मीणा, वन मंडलाधिकारी आलोक तिवारी, एएसपी संजय धु्रव, एसडीएम प्रेमप्रकाश शर्मा सहित अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी श्रमदान दिया।


