जिम्स में खेल महोत्सव आगाज में अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन
जिम्स में आगाघ्ज महोत्सव मनाया जा रहा है, यह महोत्सव दस दिनों तक चलेगा

ग्रेटर नोएडा। जिम्स में आगाघ्ज महोत्सव मनाया जा रहा है, यह महोत्सव दस दिनों तक चलेगा। इस महोत्सव में संस्थान के एमबीबीएस, नर्सिंग व पैरा मेडिकल पाठयक्रम कें 500 से ज्यादा छात्र-छात्राएं विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे हैं।
आगाघ्ज-2023 में ब्रह्मोस, अग्नि, प्रहार एवं पृथ्वी 4 हाउसेज बनाये गये हैं। ब्रह्मोस हाउस के लडकों ने वॉलीबाल मैच जीता, प्रहार हाउस की लडकियों ने शॉटपुट मैच में और लडके बास्केट बॉल मैच में विजयी रहे।

दूसरे दिन पृथ्वी हाउस के लडकों ने बॉलीवाल मैच जीता और अग्नि हाउस की लडकियां ने शॉटपुट मैच जीता, ब्रह्मोस हाउस के लडकों ने पृथ्वी हाउस की लडकियों ने अपने-अपने बास्केटबॉल मैच जीते।
प्रहार व अग्नि हाउस के लडकों अपने-अपने टेबिल टेनिस मैचों में विजयी रहे। चैस व कैरम के मैच में ब्रह्मोस हाउस के लडकों को जीत मिली व अग्नि हाउस के लडकों ने टेबिल टेनिस में बाजी मारी।


