ममता को बनारस में काले झंडे दिखाए, बोलीं, मैं डरती नहीं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को बनारस सपा के पक्ष में प्रचार करने पहुंची। इस दौरान सीधे दशाश्वमेध घाट के लिए निकलीं

वाराणसी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को बनारस सपा के पक्ष में प्रचार करने पहुंची। इस दौरान सीधे दशाश्वमेध घाट के लिए निकलीं। रास्ते में कुछ युवाओं ने दो स्थानों पर उन्हें काले झंडे दिखाए। इस दौरान ममता बोली मैं डरती नहीं भाजपा वालों तुम हार रहे हो। ममता के बाहर आते ही सुरक्षाकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। एक तरफ काला झंडा लिए हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे और दूसरी तरफ ममता बनर्जी हाथ बांधकर उनको निहारती रहीं। पुलिस नारेबाजी कर रहे कार्यकतार्ओं को हटाने की कोशिश कर रही थी और ममता बनर्जी सड़क पर खड़े होकर उनको देखती रहीं।
करीब 10 मिनट तक जय श्रीराम और वापस जाओ के नारे लगते रहे लेकिन ममता वहीं खड़ी रहीं। इस दौरान ममता ने कहा कि हार के डर से यह सब हो रहा है। अब बिना हराए यहां से नहीं जाऊंगी। प्रदर्शनकारियों को रोकने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया है।
सामने आए समर्थकों को किनारे करते हुए कहा, काला झंडा दिखाना है तो सामने आकर दिखाओ भाजपा वालों। तुम हार रहे हो और यह काला झंडा नहीं यह डर है तुम्हारा। माइक लेकर उन्होंने उन्होंने जय यूपी और जय हिंद का नारा भी लगाया। गोदौलिया पर कुछ युवाओं ने काला झंडा दिखाया। पुलिस ने युवाओं को किनारे किया।
ममता के विरोध के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता गोदौलिया चौराहे पर भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। दोनों दलों के कार्यकर्ता आमने सामने आ गए। इसके बाद पुलिस बल बढ़ते हुए दोनों दल के कार्यकतार्ओं को मौके से हटाया गया। करीब 10 मिनट तक जयश्री राम और वापस जाओ के नारे लगते रहे और ममता वहीं खड़ी रहीं। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
इसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वाराणसी एयरपोर्ट से सीधे दशाश्वमेध घाट पहुंचीं तो गंगा मंदिर में शीश नवाया। इस दौरान ममता आरती स्थल के पास घाट की सीढ़ियों पर बैठ कर ही आरती देखी।
वाराणसी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दो दिवसीय चुनावी दौरे को देखते हुए सुरक्षा इंतजाम और कड़ी कर दी गई हैं। ममता का जिस तरह से शहर में दो जगहों पर विरोध हुआ उसे देखते हुए पुलिस की सक्रियता और ज्यादा बढ़ गई है।


