स्टार्टअप शुरू कर दूसरों को रोजगार देने के लिए आना चाहिए आगे
आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में दो दिवसीय स्टार्ट-आप वीकेंण्ड का शुभारंभ हुआ, जिसमें पंकज ठक्कर मुख्य अतिथि एआईसीटीई के दीपन कुमार साहू और आरपी. यादव विशेष वक्ता के रूप में शामिल हुए

ग्रेटर नोएडा। आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में दो दिवसीय स्टार्ट-आप वीकेंण्ड का शुभारंभ हुआ, जिसमें पंकज ठक्कर मुख्य अतिथि एआईसीटीई के दीपन कुमार साहू और आरपी. यादव विशेष वक्ता के रूप में शामिल हुए।
इस अवसर पर संस्था के निदेशक डॉ. विकास सिंह ने कहा कि ये अजीब विड बना है कि दुनियां की आधी संपत्ति केवल नौ लोगों के पास है जबकि आधे में पूरी दुनिया हिस्सेदार है। उन्होंने कहा कि 25 साल पहले स्टार्ट-अप के बारे में भारत का कोई व्यक्ति नहीं सोचता था, लेकिन आज तस्वीर बदल रही है और लोग अपना स्टार्ट-अप शुरू कर दूसरों को रोजगार देना चाहते हैं।
उन्होंने इस अवसर पर संस्था में हर वीकेंण्ड को स्टार्ट-अप वीकेंण्ड मनाने का भी प्रस्ताव किया, जिसे कर्तल ध्वनि से सभी ने अनुमोदित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पंकज ठक्कर ने अपने अनुभव साझा करते हुए छात्रों के सामने अपना स्टार्ट-अप शुरू करने को लेकर आने वाली बाधाओं का उल्लेख किया। अपने व्याख्यान में आई. पी. एक्सपर्ट आर.पी. यादव ने स्टार्ट-अप के रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी।
इस आयोजन में दूसरे दिन के वक्ताओं में स्वीडन के डॉ. माइकल स्वाजार्वी, अजरबेजान की रेहान केमालोरा और डॉ. लैला तागीजाद, अफगानिस्तान की परवरशि ओरियाखैल तथा सिंगापुर के डॉ. आनंद गोविंदालूरी तथा कॉगो सिवी माबूकिसा उपस्थित होंगे। कार्यक्रम के वृहद स्तर पर आयोजित करने के लिए संस्थान के उपाध्यक्ष सोहिल चड्ढा ने बिजनेस इन्कयूबेशन सेंटर के पदाधिकरियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।


