Begin typing your search above and press return to search.
सराफा व्यवसायी को मारी गोली
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के करेरा अनुविभाग के नरवर थाना क्षेत्र के मगरोनी कस्बे में तीन अज्ञात बदमाशों ने एक सराफा व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के करेरा अनुविभाग के नरवर थाना क्षेत्र के मगरोनी कस्बे में तीन अज्ञात बदमाशों ने एक सराफा व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया और लगभग 25 लाख रूपए मूल्य के जेवराज से भरा बैग लूटकर भाग गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मगरोनी कस्बा निवासी सराफा व्यवसायी बृजेश उर्फ छोटू सोनी की कटरा बाजार में सराफा की दुकान है।
वह कल रात अपनी दुकान बंद करके बैग में आभूषणों को रखकर घर वापस जा रहे थे।
इसी दौरान रास्ते में एक मोटरसायकल पर सवार तीन लुटेरों ने उन्हें रोका और गोली मार दी तथा आभूषणों से भरा बैग लेकर घटनास्थल से भाग गए।
लूटे गये जेवरात का मूल्य 25 लाख रूपये से अधिक बताया गया है। बृजेश को गंभीर हालत में उपचार के लिए ग्वालियर भेजा गया है।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अज्ञात लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
Next Story


