दो पक्षों के बीच विवाद के बाद चली गोली एक की मौत, कई घायल
उत्तर प्रदेश के ललितपुर में थाना बार क्षेत्र में छोटा सा विवाद इतना बढ गया कि दोनों पक्षों के बीच आज पहले लाठी डंडे चले और बाद में हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में थाना बार क्षेत्र में छोटा सा विवाद इतना बढ गया कि दोनों पक्षों के बीच आज पहले लाठी डंडे चले और बाद में हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गयी जबकि कई अन्य घायल हो गये ।
पुलिस ने कहा बड़ौदा डांग गांव में ग्रामीणों ने जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ने का कार्यक्रम गांव के चौराहे पर किया जा रहा था। देर रात किसी बात को लेकर चन्दन सिंह व ग्राम प्रधान जयराम कुशवाहा के परिजनों में विवाद हो गया। इसी दौरान एक पक्ष ने पथराव कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, और दोनो पक्षो को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।
क्षेत्र में सुबह फिर दोनों पक्षों के लोग फिर आपस में भिड गये और दोनों के बीच जमकर लाठी डंडे चलें । इसी दौरान दोनों पक्षों ने गोलियां भी चलायीं।
गोली लगने से गोपाल (22) पुत्र लखन की मौके पर ही मौत हो गई । इसके अलावा दोनो पक्षों के आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए । एक पक्ष चन्दन सिंह और उसका भाई महाराज सिंह बताए गए । दूसरे पक्ष के आधा दर्जन घायल हुए । दो की हालत गम्भीर होने पर झांसी रिफर किया गया हैं ।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मिर्जा मंजर बेग ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया एवं दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के दिशा निर्देश दिये है। इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं और बाकी लोगों तलाश जारी हैं।


