गुजरात विधानसभा का संक्षिप्त मानसून सत्र शुरू
गुजरात में आज तीन सीटों पर राज्यसभा चुनाव को लेकर जारी गहमागहमी के बीच विधानसभा का संक्षिप्त दो दिवसीय मानसून सत्र भी शुरू हो गया

गांधीनगर। गुजरात में आज तीन सीटों पर राज्यसभा चुनाव को लेकर जारी गहमागहमी के बीच विधानसभा का संक्षिप्त दो दिवसीय मानसून सत्र भी शुरू हो गया।
मरम्मत कार्य के कारण 1982 के बाद पहली बार काेई सत्र मौजूदा विधानसभा भवन के बाहर हो रहा है।
चुनावी गहमागहमी तथा इसके लिए दूसरी जगह मतदान स्थल होने के कारण महात्मा मंदिर में
अस्थायी विधानसभा परिसर मे शुरू हुए मानसून सत्र के दौरान कई विधायक गैरहाजिर रहे।
दर्शक दीर्घा की व्यवस्था नहीं होने के कारण इसमें आम लोगों को प्रवेश नहीं मिल पा रहा है।
राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्र दूसरी जगह यानी मंत्रिमंडल परिसर स्वर्णिम संकुल दो में बनाया गया है।
ज्ञातव्य है कि गुजरात की मौजूदा 13 वीं विधानसभा का कार्यकाल इसी साल दिसंबर में पूरा होने वाला है इसलिए राज्य में इसी साल विधानसभा चुनाव भी होंगे। मानसून सत्र का दूसरा और अंतिम दिन कल होगा।


