लघु फिल्म महोत्सव शूट फॉर लीगल अवेयरनेस 29 से
छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार 29 एवं 30 नवंबर को कानूनी जागरूकता पर आधारित फिल्मों का राष्ट्रीय लघु फिल्म समारोह व प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर में किया जाएगा

रायगढ़। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार 29 एवं 30 नवंबर को कानूनी जागरूकता पर आधारित फिल्मों का राष्ट्रीय लघु फिल्म समारोह व प्रतियोगिता (शूट फॉर लीगल अवेयरनेस-स्स्नरु्र 2017) का आयोजन रायपुर में किया जाएगा। लघु फिल्म समारोह में फिल्मों की प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि 20 नवंबर तय की गई है। लघु फिल्म पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इसके लिए छ.ग.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर की वेबसाईट पर जाकर नीचे की ओर शूट फॉॅर लीगल अवेयरनेस क्लिक करके पंजीयन प्रारूप के साथ सूचना विवरण डाउनलोड करना होगा और पंजीकरण फार्म में सभी विवरण भरकर उसके साथ सूचना पत्र में दिए गए निर्देश के अनुसार निश्चित प्रारूप में लघु फिल्म की प्रति पेन ड्राइव में लोडकर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायपुर जिला न्यायालय परिसर, कचहरी चौक, रायपुर (छ.ग.) पिन-492001 में भेज सकते है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के सचिव विवेक गर्ग ने बताया कि 12 मिनट की शार्ट फिल्म के माध्यम से विधि के गंभीर एवं जटिल प्रावधानों को आम व्यक्तियों, विद्यार्थियों एवं समाज के विभिन्न वर्गो तक सरल तरीकों से पहुंचाया जाएगा।
इस आयोजन में फिल्म निर्माताओं से चार विधिक विषयों पर फिल्में आमंत्रित की गई है। जिसका विषय गुमशुदा बच्चों (बाल तस्करी एवं अन्य गंभीर मामलों), महिला सुरक्षा (कार्यस्थल एवं घरेलू हिंसा), पीसीपीएनडीटी एक्ट एवं आदिवासियों के अधिकार को शामिल किया गया है। इन चार विषयों के अतिरिक्त किसी अन्य विषय पर प्राप्त हुई फिल्म प्रतियोगिता में शामिल नहीं की जाएगी। यह प्रतियोगिता सभी के लिए खुली है और पूरी तरह नि:शुल्क है।
इस प्रतियोगिता में कोई भी व्यक्ति या समूह शार्ट फिल्म बनाकर और विधिवत रजिस्ट्रेशन कराकर प्रतियोगिता में शामिल हो सकता है। प्रतियोगिता में शामिल होने हेतु फिल्म की अधिकतम अवधि 12 मिनट होगी। सर्वश्रेष्ठ तीन फिल्मों को एक लाख रुपए पुरस्कार के रूप में दिए जायेंगे। इसके अतिरिक्त ज्यूरी के निर्णय के आधार पर अलग-अलग श्रेणियों में भी पुरस्कार दिए जायेंगे।


