Top
Begin typing your search above and press return to search.

दुकानें खुलते ही शराब की अवैध बिक्री पर शिकंजा

नए सत्र से सरकारी नुमाइंदों की देखरेख में शराब की बिक्री शुरू हो गई है। ठेकेदारों ने 31 मार्च तक शराब बिक्री की है और अंतिम समय में कोचियों ने शराब का भंडारण कर लिया है।....

दुकानें खुलते ही शराब की अवैध बिक्री पर शिकंजा
X

जांजगीर। नए सत्र से सरकारी नुमाइंदों की देखरेख में शराब की बिक्री शुरू हो गई है। ठेकेदारों ने 31 मार्च तक शराब बिक्री की है और अंतिम समय में कोचियों ने शराब का भंडारण कर लिया है। औने- पौने दाम में खरीदकर ऐसे लोग अब इसे बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में हैं। पुलिस और आबकारी अमले को भी शायद इस बात की जानकारी है, यही वजह है कि ऐसे कोचियों पर अब पैनी नजर है। शराब बिक्री की कमान सरकारी हांथों में आते ही पुलिस और प्रशासनिक अमला अवैध शराब बिक्री रोकने पूरी मुस्तैदी से जुट गया है। पिछले दो दिनों में ही दर्जनभर कोचियों को जिलेभर में लाखों की अवैध शराब के साथ पकड़ा गया है। सभी के खिलाफ आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई है।

पुलिस ने 1 अप्रैल को ऐसे 46 प्रकरण में 90 आरोपियों के कब्जे से 2947 पाव प्लेन , 8 पाव मसाला और 171 पाव अंग्रेजी बरामद की है। इसी तरह 2 अप्रैल को भी कई कोचियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। अकलतरा नगर के गुरूघासीदास मोहल्ला से देशी मसाला व देशी प्लेन शराब का जखीरा बरामद किया गया है। यह कार्रवाई स्थानीय पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर करते हुए वार्ड नंबर 13 गुरूघासीदास मोहल्ला निवासी प्रकाश उर्फ गुड्डू पिता भारत भारद्वाज के घर पर की, जिसमें आरोपी ने अपने कच्चे मकान में सुरंगनुमा तहखाना बनाकर बिजली के बोर्ड से 14 पेटी मसाला शराब एवं 12 पेटी प्लेन शराब को छुपाकर रखा था। पुलिस ने तलाशी करते हुये आरोपी द्वारा बनाये गए तहखाना से शराब को बरामद किया जिसकी कीमत 64 हजार 300 रुपए बताई जा रही है। आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (1)(क), 34 (2) आबकारी एक्ट का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करते हुये न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेज दिया गया है।
शौचालय में छिपाकर रखी थी शराब
अमरताल में एक घर के शौचालय में छिपाकर रखे 19 पेटी शराब पुलिस ने जब्त किया है। इसी तरह तरौद के ढाबा के पास बाइक ले जा रहे दो युवकों से 48 पाव शराब जब्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। अमरताल में सुनील जांगड़े पिता द्वारिका जांगड़े ने अपने घर के शौचालय में छिपाकर रखी गई 19 पेटी शराब कुल कीमती 46 हजार 3 सौ रुपए को पुलिस द्वारा छापामार कार्रवाई करते हुए जब्त किया गया। इसी तरह ग्राम तरौद के पास स्थित फैमिली ढाबा में घेराबंदी कर बाइक क्रमांक सीजी 11बीए 5544 में 48 पाव देशी शराब का परिवहन कर रहे ईश्वरी कैवर्त्य पिता चरण कैवर्त्य, छबि यादव पिता तपोधन यादव को गिरफ्तार किया गया। दोनों युवकों से 3 हजार 216 रुपए के शराब सहित हीरो होण्डा पैसन प्लस बाइक जब्त किया गया। आरोपी युवकों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
थाना प्रभारियों को हिदायत
अवैध शरब बिक्री पर अंकुश लगाने की दिशा में पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है। सभी थाना प्रभारियों को अपने- अपने क्षेत्र में कोचियों पर नजर रखने की हिदायत दी गई है। अवैध शराब बिक्री पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी भी थाना प्रभारियों को दी गई है। यही वजह है कि इस बार थाना प्रभारी भी इसे गंभीरता से ले रहे हैं। मुखबिर लगाए गए हैं और पुलिस पार्टी की पेट्रोलिंग भी चल रही है। अकलतरा थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी राकेश कुमार कुर्रे व निरीक्षक उमेश मिश्रा ने बताया कि 31 मार्च को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर ही ग्राम अमरताल के सुनील जांगड़े के घर दबिश देकर शौचालय में छिपाकर रखा शराब का जखिरा पकड़ा है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it