होली में हुई जमकर खरीदारी
होली के एक दिन पूर्व लोगो ने जमकर खरीददारी की, लोगो में आज होली को लेकर काफी उत्साह था। छोटे, बड़े व बच्चे होली की सामग्री खरीदने में मशगुल नज़र आये ।
बेमेतरा। होली के एक दिन पूर्व लोगो ने जमकर खरीददारी की, लोगो में आज होली को लेकर काफी उत्साह था। छोटे, बड़े व बच्चे होली की सामग्री खरीदने में मशगुल नज़र आये ।
रंग, गुलाल के साथ-साथ बतासा के मिठाई जो माला के रूप में बनती है वह दुकानों में आकर्षण का केन्द्र रही और लोगो ने इस मिठाई की खूब खरीददारी की। सुबह से ही शहर की होली सामग्री की दुकानों में भीड़-भाड़ रही।
पूर्व दिवस में होली बाजार को देखने से लग रहा था कि इस बार होली सामग्री की खरीदी कहीं कमजोर न रहे किन्तु रविवार की सुबह से ही ग्रामीण अंचल एवं शहर के लोगो की भीड़ होलिका सामग्री दुकानों पर नज़र आने लगी। इससे पूर्व में लग रहा था कि इस बार मंहगाई के कारण बिक्री में फर्क पड़ेगा लेकिन ऐसी कोई बात नहीं रही।
लोगो ने अपने जरूरतो के मुताबिक समानों को खरीदा। दुकानदारों के चेहरे में प्रसन्नता दिखालाई पड़ी।


