दुकानों के ऑनलाइन टेंडर के विरोध में दुकानदारों ने किया प्रदर्शन
फूल मंडी की दुकानों के ऑनलाइन टेंडर का विरोध कर रहे दुकानदारों ने सोमवार सुबह सेक्टर-82 कट पर प्रदर्शन किया

नोएडा। फूल मंडी की दुकानों के ऑनलाइन टेंडर का विरोध कर रहे दुकानदारों ने सेक्टर-82 कट पर प्रदर्शन किया।
दुकानदारों ने प्रदर्शन के दौरान सड़क पर सब्जी डालकर जाम लगा दिया। सुबह के वक्त करीब आधे घंटे तक डीएससी रोड पर यातायात अस्त-व्यस्त हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों को समझाकर वापस कर दिया गया।
दुकानदारों का आरोप है कि दुकान अलॉट करने में धंाधली की गई है। फेज टू स्थित फूल मंडी में सैकड़ों की संख्या में सब्जी की दुकाने हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सोमवार को इन दुकानों के ऑनलाइन टेंडर चल रहे थे। इसका विरोध सब्जी के दुकानदार कर रहे थे। दुकानदारों का आरोप है कि इसमें मंडी सचिव धांधली करा रहे हैं।
करीब आठ बजे सैकड़ों की संख्या में दुकानदार सेक्टर-82 पहुंच गए और वहां सडक़ पर टमाटर रख दिया। कई दुकानदार उस पर लेट गए। सोमवार सुबह पीक आवर में इससे डीएससी रोड पर दोनों तरफ जाम लग गया।
कोतवाली फेज टू के प्रभारी सत्येंद्र राय ने बताया कि जाम की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और आधे घंटे में यातायात सामान्य करा दिया गया। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ऑनलाइन टेंडर चल रहा था। सोमवार शाम को टेंडर का काम भी पूरा हो गया।


