निर्माणाधीन एयरपोर्ट के गेट पर चाय की दुकान पर गैस सिलेंडर फटने से दुकानदार व 8 कर्मचारी घायल
मानकों को ताक पर रखकर अवैध सिलेंडरों का क्षेत्र में हो रहा उपयोग। लोगो की जान से हो रही खिलवाड़

- रवि कुमार सिंह
जेवर। निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के गेट पर गांव किशोरपुर में गुरुवार शाम को एक चाय की दुकान पर गैस का सिलेंडर फटने से दुकानदार व टाटा प्रोजेक्ट कंपनी के आठ कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गये। आनन फानन में टाटा प्रोजेक्ट की टीम द्वारा उन्हें जेवर स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार जारी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेवर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के किशोरपुर गांव के समीप स्थित गेट के बाहर लोगो की जिंदगी से खिलवाड़ करते हुए चाय व अंडा आदि के विक्रेताओं द्वारा अवैध 5किग्रा के गैस सिलेंडर का उपयोग किया जाता है। अधिकारियों की लापरवाही के चलते किशोरपुर ही नही बल्कि कस्बे में भी इन अवैध सिलेंडरों का खुलेआम इस्तेमाल किया जा रहा है।
गुरुवार शाम को गेट के बाहर किशोरपुर गांव में स्थित एक चाय की दुकान पर टाटा प्रोजेक्ट्स के कर्मचारी चाय आदि पीने व खाने के लिए पहुचे थे। उसी दौरान अवैध सिलेंडर फटने से दुकानदार अरविंद , टाटा प्रोजेक्ट्स के कर्मचारी अनमोल, नवजोत सिंह, इश्तकार, प्रेम कुमार, श्याम, नीतू, राकेश व गुलवान घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में टाटा प्रोजेक्ट्स की टीम द्वारा सभी घायलों को जेवर स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार जारी है।


