व्हाट्सप्प से व्यापार करने में दुकान की आवश्यकता नहीं होगी : पारवानी
व्हाट्सप्प से व्यापार पर कार्यशाला में बड़ी संख्या में शामिल हुए व्यापारी

रायपुर। व्हाट्सप्प से व्यापार एवं व्यापार में मातृशक्तियों की भागीदार पर कार्यशाला चैम्बर भवन में हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैट के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खण्डेलवाल ने कहा कि वर्तमान समय तकनीकी एवं डिजीटल व्यापार का है। जिससे हम अपने मोबाईल व्हाट्सप्प व्यापार से कर सकते है। जिसके लिए किसी दुकान की आवश्यकता नहीं होती है।
आज अमेजान, फिल्पकार्ट एवं जैमोटो जैसी कम्पनियॉ मोबाईल के माध्यम से अपना व्यापार करती है। ये कम्पनीयां किसी भी वस्तुओं का उत्पादन नहीं करती है। फिर भी करोड़ों रूपये का व्यापार करती है। हमे भी इस तकनीक का इस्तेमाल कर व्यापार करना चाहिए।
व्हाट्सअप की प्रमुख तकनीकी टीम से सुश्री प्रियंका जैन एवं सुश्री नेहा बजाज ने बताया व्हाट्सप्प में बिजनेस प्रोफाईल बनाते है। जिसमें अपने प्रोडक्ट की फोटो एवं उसका मूल्य दर्शा सकते है। जिससे अपने लिंक के माध्यम से अपने ग्राहक को भेज सकते है। इसमें पेमेन्ट मोड का भी आप्शन रहता है। विशेष अतिथि राष्ट्रीय महिला कोऑर्डिनेटर श्रीमती पूर्णिमा शिरीषकर ने कहा कि आज व्यापार में महिला उधमियों का विशेष योगदान है। महिलाओ का व्यापार करने से परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत रहती है।
कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा ई- कामर्स पोर्टल पर कैट द्वारा 30 अक्टूबर 2020 को भारत ई -मार्ट पोर्टल की शुरूआत की गई थी। जिसमे देश के सभी छोटे बड़े व्यापारी अपनी दुकान खोल सकते है। जो कि पूर्णत: नि:शुल्क है। इस पोर्टल के जरिये अब भारत के व्यापारियों की दुकाने 24 घंटे खुली रहेंगी।
व्हाट्सप्प से व्यापार कार्यशाला का प्रदेश के युवा उधमी एवं व्यापारियो ने लाभ उठाया। व्हाट्सप्प से व्यापार में किसी प्रकार की दुकान की आवश्यकता नहीं होती है।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से अमर पारवानी, मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वासु माखीजा, सुरिन्दर सिंह, भरत जैन, उत्तम गोलछा, राजेन्द्र जग्गी, मनमोहन अग्रवाल, राम मंधान, कैलाश खेमानी, जय नानवानी, महेश जेठानी, अवनीत सिंह सहित काफी संख्या में व्यापारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।


