कनाडा में गोलीबारी, पुलिसकर्मी समेत कई लोगों की मौत
कनाडा के नोवा स्कोटिया प्रांत में रविवार को एक बंदूकधारी द्वारा 12 घंटे तक की गयी गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी समेत दस से अधिक लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य लोग घायल हो गए।

ओटावा । कनाडा के नोवा स्कोटिया प्रांत में रविवार को एक बंदूकधारी द्वारा 12 घंटे तक की गयी गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी समेत दस से अधिक लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य लोग घायल हो गए।
द गार्डियन के अनुसार पुलिस ने कहा कि मृतकों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है और बंदूकधारी की पहचान 51 वर्षीय गाब्रिल वोर्त्तमैन के रूप में हुयी है जो पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारा गया। उसने अलग-अलग जगहों पर कई लोगों पर गोलीबारी की। पुलिस ने बताया कि कुल मृतकों की संख्या का अभी पता लगाया जा रहा है।
कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने इस घटना को लेकर दुख प्रकट करते हुए कहा,“इस घटना में प्रभावित होने वाले हर एक व्यक्ति के प्रति मैं सांत्वना व्यक्त करता हूं। मैं पुलिस को उनकी कार्रवाई और लोगों को उनका समर्थन देने के लिए धन्यवाद करना चाहता हूं।” नोवा स्कोटिया प्रांत के प्रीमियर स्टीफन मैकनील ने इस घटना को प्रांत के 30 वर्ष के इतिहास में अब तक की सबसे क्रूर घटना बताया है।
अधिकारीयों के अनुसार हमलाकर्ता ने पुलिसकर्मी जैसी वर्दी पहन रखी थी तथा गाड़ी भी पुलिस वालों के जैसे ले रखी थी। उसे नोवा स्कोटिया प्रांत के एनफील्ड क्षेत्र में गैस स्टेशन के पास से रॉयल कनाडाई माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) ने गिरफ्तार लिया गया। पुलिस ने हालांकि बाद में बताया कि बंदूकधारी की मौत हो गयी।


