डीबी लाइव के सर्वे में बीजेपी को झटका, पांचों राज्यों में भाजपा की हार
पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब इंतजार दस मार्च को है जिस दिन ईवीएम खुलेंगी और जनता ने किसे राज्य की सत्ता सौंपी है ये साफ हो जाएगा

नई दिल्ली। पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब इंतजार दस मार्च को है जिस दिन ईवीएम खुलेंगी और जनता ने किसे राज्य की सत्ता सौंपी है ये साफ हो जाएगा।
लेकिन परिणामों से पहले तमाम टीवी चैनलों पर एग्जिट पोल दिखाए गए। डीबी लाइव ने भी इलेक्टलाइन के साथ मिलकर सभी राज्यों में एग्जिट पोल किया।
तो क्या है हमारे एग्जिट पोल का परिणाम देखिए...
-
यूपी में योगी आएंगे या आ रहे हैं अखिलेश
-
पंजाब में चन्नी और मान में कौन होगा बनेगा सरदार
-
उत्तराखंड में धामी या रावत किसे मिला जनता का आशीर्वाद
-
गोवा और मणिपुर में इस बार किसी दल को नहीं मिलेगा बहुमत या बनेगी बहुमत वाली सरकार
नतीजे 10 मार्च को आएंगे
लेकिन इससे पहले तमाम एजेंसियों और न्यूज चैनलों के सर्वे सामने आ जा गए हैं। अधिकांश सर्वे में पंजाब में आम आदमी पार्टी और यूपी में बीजेपी की सरकार बनती दिखाई जा रही है। जबकि गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में मुकाबला कांटे का बताया जा रहा है।
डीबी लाइव ने अपनी सहयोगी इलेक्ट लाइन के साथ मिलकर पांचों राज्यों में सर्वे किया है। डीबी लाइन के सर्वे में यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है। 403 सदस्यीय यूपी विधानसभा में...
एसपी 228—244
बीजेपी 134—150
बीएसपी 10—24
कांग्रेस 1—9
अन्य 0—6
सीटें मिलने की संभावना है...
-
हमारे सर्वे में बुंदेलखंड रीजन को छोड़कर सभी रीजन में सपा को जबरदस्त बढ़त मिलते दिख रही है। बुंदेलखंड में सपा और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है। यूपी में सत्ता पलटती दिख रही है तो पंजाब में कांग्रेस अपनी सरकार बचाते दिख रही है। कांग्रेस को 2017 के मुकाबले नुकसान होते तो दिख रहा है लेकिन पार्टी बहुमत का आंकड़ा पार करते दिख रही है। हमारे सर्वे में पंजाब में
कांग्रेस 62—68
अकाली दल 22—28
आप 17—23
बीजेपी 2—8
अन्य 0—4
सीटें मिलते दिख रही हैं
-
उत्तराखंड में इस बार इतिहास एक बार फिर अपने को दोहराता दिख रहा है। यहां पांच साल बाद सत्ता बदलती दिख रही है। उत्तराखंड के सर्वे में
कांग्रेस 40—46
बीजेपी 22—28
आप 0—2
अन्य 0—2
सीटों पर जीत मिल सकती है।
-
गोवा में भी बदलाव की आंधी दिखाई दे रही है। डीबी लाइव के सर्वे में गोवा में
कांग्रेस 21—25
बीजेपी 7—11
अन्य 6—10
सीटें मिलती दिख रही हैं।
-
लेकिन पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में बीजेपी अपनी सरकार बचाए रखने में कामयाब होती दिख रही है। बीजेपी को बहुमत तो नहीं मिल रहा लेकिन वो सत्ता के करीब दिखाई दे रही है। मणिपुर में...
बीजेपी 23—27
कांग्रेस 21—23
अन्य 10—14


