गाजे बाजे व आतिशबाजी के साथ निकली शोभायात्रा
रामनवमी का पर्व बड़े धूमधाम से नगर में मनाया गया

पिथौरा। रामनवमी का पर्व बड़े धूमधाम से नगर में मनाया गया। शोभायात्रा का जगह जगह किया गया। शोभायात्रा ब्राह्मण समाज से गाजे बाजे व आतिशबाजी के साथ निकली जगह जगह हुवा स्वागत बस स्टेण्ड में स्व.देवराज महंती के स्मृति में सर्बत वितरण किया गया। सोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुवे थानेश्वर मंदिर पहुची जहा श्री रामचन्द्र जी की महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया।
समिति के संरक्षक स्वप्निल तिवारी ने क्षेत्र वासियो को रामनावमी की बधाई देते हुवे कहा कि आज का दिन भारतवर्ष के लिये विशेष दिन माना जाता है आज श्री रामचन्द्र जी का जन्म हुआ था इसीलिये हर वर्ष हम यह त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाते है।समिति के अध्यक्ष विक्की गुप्ता ने भी रामनवमी की बधाई देते हुवे सोभा यात्रा को सफल बनाने समिति के पदाधिकारियों एवं समाजजनों के प्रति आभार व्यक्त किया ।
शोभायात्रा में प्रमुख रूप से राजेश मिश्रा सुरेंद्र पांडेय कृष्णदत्त शर्मा रमाकांत उपाध्याय कुलदीप अग्रवाल सचिन अग्रवाल राहुल पांडेय वतन डड़सेना गोपी तिवारी सौरभ अग्रवाल शेखर नायडू यश बंसल रामु तिवारी गेंदप्रसाद तिवारी जयवर्धन मिश्रा बजरंग अग्रवाल देव पटेल अनिल बंसल अमरकांत मिश्रा गुलसन अग्रवाल प्रशु मिश्रा कुणाल रोहिल्ला विनय शर्मा सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।
00


