2020 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना चाहते हैं शोएब मलिक
पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शोएब मलिक 2020 तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलना चाहते हैं

लाहौर। पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शोएब मलिक 2020 तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलना चाहते हैं। मलिक ने कहा है कि 2019 में होने वाला विश्व कप उनका वनडे प्रारूप में आखिरी बड़ा टूर्नामेंट होगा।
मलिक पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने के रिकार्ड की बराबरी करने से महज तीन मैच दूर हैं। अभी यह रिकार्ड शाहिद अफरीदी के नाम है।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने मलिक के हवाले से लिखा है , "2019 विश्व कप मेरा आखिरी विश्व कप होगा, लेकिन मेरी इच्छा 2020 में होने वाले टी-20 विश्व कप में भी खेलने की है। टी-20 क्रिकेट को लेकर यह मेरा लक्ष्य है।"
उन्होंने कहा, "यह दो लक्ष्य हैं जिन पर मेरी नजरें हैं। देखते हैं कि क्या होता है। अगर मैं लगातार अच्छा प्रदर्शन करता रहा तो मैं यह दो विश्व कप खेलना चाहूंगा।"
मलिक ने हाल ही में पकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में मुल्तान सुल्तान्स की कप्तानी की थी। उन्होंने आठ पारियों में 224 रन बनाए थे, साथ ही तीन विकेट अपने नाम किए थे। वह अब कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में गुयाना अमेजन वॉरियर्स की तरफ से खेलते नजर आएंगे।


