जिला प्रमुख की गिरफ्तारी से भड़के शिवसैनिक
बरेली पुलिस द्वारा शिवसेना के जिला प्रमुख पंकज पाठक सहित चार शिवसैनिकों की गिरफ्तारी से शिवसैनिकों में रोष

मेरठ। बरेली पुलिस द्वारा शिवसेना के जिला प्रमुख पंकज पाठक सहित चार शिवसैनिकों की गिरफ्तारी से शिवसैनिकों में रोष है, जिसको लेकर मेरठ में भी शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर डीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
शिवसैनिकों ने ज्ञापन में कहा है कि बरेली में हर वर्ष सावन के अंतिम सोमवार को नाथ नगरी परिक्रमा का कार्यक्रम शिवसेना द्वारा प्रस्तावित होता है। इस बार इस कार्यक्रम को लेकर शिवसैनिकों के दो ग्रुपों में विवाद की स्थिति पैदा हो गई थी। दोनों ही गुट कार्यक्रम को लेकर अनुमति मांग रहे थे। इसी क्रम में साजिश के तहत 10 अगस्त की शाम पंकज पाठक जिला प्रमुख बरेली व तीन अन्य कार्यकर्ताओं को उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि उक्त मामले को बातचीत के जरिए भी सुलझाया जा सकता था लेकिन सुभाष नगर प्रभारी निरीक्षक द्वारा एक तरफा कार्यवाही की गई जिससे इंस्पेक्टर की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। शिवसैनिकों ने मांग की है कि इंस्पेक्टर हरीशचंद जोशी को निलम्बित कर इस प्रकरण की जांच निष्पक्ष रूप से कराई जाए।
इस मौके पर जयपाल सिंह राठौर, संजय गुप्ता, गणेश ठाकुर, जितेन्द्र गुप्ता, तेजस चौहान, किशोर पहाड़ी, राजू शर्मा, संजय बंसल, विकास, राजेन्द्र गोयल, नितिन, पंकज आदि मौजूद रहे।


